Chemistry Class 12

Chemistry Class 12 Chapter 13

ऐमीन Objective Questions

  1. ऐमीनों समूह का नाइट्रोजन परमाणु ……… संकरित होता है।

(a) sp

(b) sp2

(c) sp3

(d) sp3d

Ans (c) sp3

  1. C3H9N प्रदर्शित नहीं कर सकता है

(a) 1° एमीन

(b) 2° एमीन

(c) 3° एमीन

(d) चतुर्थक अमोनियम लवण

Ans (d) चतुर्थक अमोनियम लवण

  1. गलत IUPAC नाम को पहचानिए

(a) (CH3CH2)2,NCH3 = N-ऐथिल-N-ऐमीन

(b) (CH3)3CNH2 = 2-मेथिलप्रोपेन-2-ऐमीन

(c) CH3NHCH(CH3)2 = N-मेथिलप्रोपेन-2-ऐमीन

(d) (CH3)2CHNH2  = 2,2-डाइमेथिल-N-प्रोपेनऐमीन

Ans (d) (CH3)2CHNH2  = 2,2-डाइमेथिल-N-प्रोपेनऐमीन

  1. एक कार्बन परमाणु कम वाले ऐमीन को बनाने की सर्वाधिक आसान विधि है

(a) ग्रेबियल थैलेमाइड संश्लेषण

(b) ऐल्डिहाइडों का अपचयनी अमोनीकरण

(c) हॉफमेन ब्रोमामाइड अभिक्रिया

(d) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन

Ans (c) हॉफमेन ब्रोमामाइड अभिक्रिया

  1. जब एथिल आयोडाइड की अधिकता को अमोनिया से उपचारित किया जाता है, तो उत्पाद है

(a) एथिलऐमीन

(b) डाइएथिलऐमीन

(c) ट्राइएथिलऐमीन

(d) टेट्राएथिलअमोनियम आयोडाइड

Ans (d) टेट्राएथिलअमोनियम आयोडाइड

  1. किस अभिक्रिया के द्वारा ऐमाइड का परिवर्तन ऐमीन में किया जाता है ?

(a) हॉफमेन

(b) क्लाइजेन

(c) पर्किन

(d) केकुले

Ans (a) हॉफमेन

  1. द्वितीयक ऐमीनों को किसके द्वारा बनाया जा सकता है

(a) नाइट्रो यौगिकों का अपचयन

(b) ऐमाइडों का अपचयन

(c) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन

(d) नाइट्राइलों का अपचयन

Ans (c) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन

  1. निम्न में से कौन-सा ऐमाइड सोडियम हाइपोब्रोमाइड से अभिक्रिया पर एथिलऐमीन देगा?

(a) ब्यूटेनामाइड

(b) प्रोपोनामाइड

(c) ऐसीटामाइड

(d) बेन्जामाइड

Ans (b) प्रोपोनामाइड

  1. वह ऐमीन जिसे ग्रेबियल-थैलेमाइड संश्लेषण द्वारा नहीं बनाया जा सकता है, वह है

(a) ऐनिलीन

(b) बेंजिल ऐमीन

(c) मेथिल ऐमीन

(d) आइसो-ब्यूटिलऐमीन

Ans (a) ऐनिलीन

  1. प्राथमिक एवं द्वितीयक ऐमीनों में किसके द्वारा विभेद किया जाता है ?

(a) Br2/KOH

(b) HClO

(c) HNO2

(d) NH3

Ans (c) HNO2

  1. निम्न में से कौन-सा CHCIएवं KOH के साथ अभिक्रिया पर आइसोसायनाइड बनाएगा?

(a) C6H5 NH CH3

(b) CH3 C6H4 NH2

(c) C6H5 NH C4H9

(d) C6H5N (C2H5)2

Ans (b) CH3 C6H4 NH2

  1. कमरे के ताप पर ब्रोमीन-जल के साथ ऐनिलीन का विद्युतस्नेही प्रतिस्थापन देता है

(a) 2-ब्रोमोऐनिलीन

(b) 3-ब्रोमोऐनिलीन

(c) 2.4, 6-ट्राइब्रोमोऐनिलीन

(d) 3, 5, 6-ट्राइबोमोऐनिलीन

Ans (c) 2.4, 6-ट्राइब्रोमोऐनिलीन

  1. निम्न में से किसे ज्विटर आयन के रूप में पाया जा सकता है ?

(a) p-ऐमीनोऐसीटोफिनोन

(b) सल्फेनिलिक अम्ल

(c) p-नाइट्रोऐमीनोबेंजीन

(d) p-मेथॉक्सीफीनॉल

Ans (b) सल्फेनिलिक अम्ल

  1. Sn एवं HCl का प्रयोग करके ऐरोमैटिक नाइटो यौगिकों का अपचयन देता है

(a) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन

(b) ऐरोमैटिक द्वितीयक ऐमीन

(c) ऐरोमैटिक तृतीयक ऐमीन

(d) ऐरोमैटिक ऐमाइड

Ans (a) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन

  1. प्राथमिक ऐमीन बेंजॉयल क्लोराइड से क्रिया करके देते हैं

(a) बेंजामाइड

(b) ऐथेनामाइड

(c) इमाइड

(d) इमीन

Ans (a) बेंजामाइड

  1. प्राथमिक एवं द्वितीयक ऐमीन अम्ल क्लोराइड या अम्ल ऐनहाइड्राइड से क्रिया करके बनाते हैं

(a) तृतीयक अमोनियम लवण

(b) प्रतिस्थापी ऐमाइड

(c) डाइऐजोनियम लवण

(d) नाइट्रो यौगिक

Ans (b) प्रतिस्थापी ऐमाइड

  1. एलिफैटिक प्राथमिक ऐमीन पर नाइट्स अम्ल की क्रिया से प्राप्त होता है

(a) द्वितीयक ऐमीन

(b) नाइट्रोएल्केन

(c) ऐल्कोहॉल

(d) ऐल्किल नाइट्राइट

Ans (c) ऐल्कोहॉल

  1. बेंजीनडाइऐजोनियम क्लोराइड फीनॉल से क्रिया करके एक नारंगी रंजक, p-हाइड्रॉक्सीऐजोबेंजीन देता है। यह अभिक्रिया कहलाती

(a) युग्मन अभिक्रिया

(b) कार्बिलऐमीन अभिक्रिया

(c) गाटरमैन अभिक्रिया

(d) हिंसबर्ग अभिक्रिया

Ans (a) युग्मन अभिक्रिया

  1. ऐनिलीन के साथ ऐरिलडाइऐजोनियम की युग्मन अभिक्रिया किस माध्यम से संपन्न होती है ?

(a) प्रबलतम अम्लीय माध्यम

(b) प्रबलतम क्षारीय माध्यम

(c) अम्ल क्षारीय माध्यम

(d) अल्प अम्लीय माध्यम

Ans (c) अम्ल क्षारीय माध्यम

  1. निम्न में से कोन-सा ऐमीन है ?

(a) 1-मेथिलसाइक्लोहेक्सिल ऐमीन

(b) ट्राइएथिलऐमीन

(c) tert-ब्यूटिलऐमीन

(d) N-मेथिलऐनिलीन

Ans (b) ट्राइएथिलऐमीन

  1. CH2= CHCH2NHCH3के लिए सही IUPAC नाम है

(a) ऐलिलमेथिलऐमीन

(b) 2-ऐमीनो-4-पेन्टीन

(c) 4-ऐमीनोपेन्ट-1-ईन

(d) N-मेथिलप्रॉप-2-ईन-1-ऐमीन

Ans (d) N-मेथिलप्रॉप-2-ईन-1-ऐमीन

  1. निम्न में से, जलीय माध्यम में प्रबलतम क्षार है

(a) CH3NH2

(b) NCCH2NH2

(c) (CH3)2NH

(d) C6H5NHCH3

Ans (c) (CH3)2NH

  1. जब मेथिलऐमीन नाइट्स अम्ल से क्रिया करता है तो गैस निकलती

(a) NH3

(b) N2

(c) H2

(d) C2H6

Ans (b) N2

  1. Fe एवं HCI का प्रयोग करके ऐरोमैटिक नाइट्रो यौगिकों का अपचयन देता है

(a) ऐरोमैटिक ऑक्सिम

(b) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन

(c) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन

(d) ऐरोमैटिक ऐमाइड

Ans (c) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन

  1. प्राथमिक ऐमीनों के साथ अभिक्रिया पर अम्ल ऐनहाइड्राइड देते हैं.

(a) ऐमाइड

(b) इमाइड

(c) द्वितीयक ऐमीन

(d) इमीन

Ans (a) ऐमाइड

  1. निम्न में से कौन-सा यौगिक बेंजीन डाइऐजोनियम क्लोराइड के साथ ऐजो युग्मन अभिक्रिया को सम्पन्न नहीं करेगा?

(a) ऐनिलीन

(b) फीनॉल

(c) ऐनिसॉल

(d) नाइट्रोबेंजीन

Ans (d) नाइट्रोबेंजीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *