Chemistry Class 12

Chemistry Class 12 Chapter 1

ठोस अवस्था Objective Questions

  1. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस है?

(A) हीरा

(B) ग्रेफाइट

(C) कांच

(D) साधारण नमक

Ans (C)

  1. अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में जाना जाता है –

(A) वास्तविक ठोस

(B) झूठा ठोस

(C) पॉली क्रिस्टलीय ठोस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. क्रिस्टलीय ठोस के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?

(A) वे निश्चित ताप पर पिघलते हैं

(B) वे विषमदैशिक होते हैं

(C) वे दीर्घ परासी व्यवस्था नहीं होते हैं

(D) वे वास्तविक ठोस कहलाते हैं

Ans (C)

  1. इनमें से कौन सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है?

(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण

(B) सुस्पष्ट द्रवणांक

(C) निश्चित ज्यामितीय आकार

(D) उच्च अन्तराण्विक बल

Ans (A)

  1. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होती है?

(A) 4

(B) 7

(C) 14

(D) 8

Ans (B)

  1. NaCl क्रिस्टल की संरचना होती है?

(A) पिण्ड केंद्रित

(B) फलक केंद्रित

(C) चतुष्कोणीय

(D) सरल घनाकार

Ans (B)

  1. घनाकार संरचना में पिण्ड केंद्रित परमाणु की समन्वयन संख्या होती है?

(A) 4

(B) 8

(C) 9

(D) 12

Ans (B)

  1. किस रवा में बिंदु डिफेक्ट उसके घनत्व को घटा देता है तो उसे कहते हैं

(A) स्कोटी डिफेक्ट

(B) फ्रेन्कल डिफेक्ट

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. निम्न में से कौन एक अवरोधक है?

(A) ग्रेफाइट

(B) एलुमिनियम

(C) डायमंड

(D) सिलिकॉन

Ans (C)

  1. ग्रेफाइट का संरचना क्या है?

(A) टेट्राहेड्रेल

(B) ऑक्टाहेड्रेल

(C) हेक्सागोनल

(D) क्युबिक

Ans (C)

  1. क्रिस्टल जालक में प्रति परमाणु अष्टफलक रिक्तिकाओं की संख्या होती है?

(A) 1

(B) 2

(C) 4

(D) 8

Ans (B)

  1. क्रिस्टल के सीमित पैकिंग में सबसे अधिक खाली स्थान होता है

(A) सरल घन इकाई सेल में

(B) पिण्ड केन्द्रित (bcc) में 

(C) फलक केन्द्रित में (fcc)

(D) इनमें सभी

Ans (A)

  1. किस क्रिस्टल संरचना में सीमित पैकिंग अधिकतम होता है

(A) सरल घन इकाई सेल (sc)

(B) फलक केन्द्रित सेल (fcc) 

(C) पिण्ड केन्द्रित सेल (bcc)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. bcc संरचना में पैकिंग दक्षता एवं voids होता है

(A) 90% तथा 10%

(B) 80% एवं 20% 

(C) 70% एवं 30%

(D) 68% एवं 32%

Ans (D)

  1. fcc या hcp या ccp में पैकिंग दक्षता तथा void की प्रतिशतता है

(A) 74, 26 

(B) 68, 32

(C) 70, 30 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. क्रिस्टल में समन्वय संख्या में वृद्धि होती है

(A) ताप वृद्धि से 

(B) दाब वृद्धि से

(C) दोनों से 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. डायमण्ड (हीरा) में पैकिंग दक्षता एवं void (खाली स्थान) कीप्रतिशतता है

(A) 34 एवं 66 

(B) 70 एवं 30

(C) 80 एवं 20 

(D) 50 एवं 50

Ans (A)

  1. fcc संरचना में प्रति परमाणु/आयन (e., sphere) Octahedral voids की संख्या है

(A) 2

(B) 4

(C) 8 

(D) 1 

Ans (B)

  1. निम्न में किसमें Frenkel defect है

(A) Sodium Chloride

(B) Graphite

(C) Diamond 

(D) Silver bromide

Ans (D)

  1. क्रिस्टल में Schottky defect पाया जाता है, जब

(A) समान संख्या धनायन तथा ऋणायन गायब होता है

(B) असमान संख्या में धनायन तथा एनायन गायब होता है

(C) आयन interstitial sites में फँसता है

(D) क्रिस्टल का घनत्व बढ़ता है 

Ans (A)

  1. क्रिस्टल में स्थान जालक की संख्या होती है।

(A) 20 

(B) 14

(C) 230 

(D) 13

Ans (B)

  1. सोडियम तथा पोटाशियम क्रिस्टलीकृत संरचना है

(A) FCC 

(B) BCC

(C) SC 

(D) Triclinic

Ans (B)

  1. लेड जिरकोनेट (PbZrO3) है

(A) Antiferroelectric

(B) Ferroelectric 

(C) Diamagnetic

(D) Paramagnetic

Ans (A)

  1. घनीय संरचना में परमाणु A कोना (corner) पर तथा B फलक (face) के केन्द्र पर है। यौगिक का सूत्र है

(A) AB 

(B) AB3

(C) AB2 

(D) A2B2

Ans (B)

  1. घनीय क्रिस्टल में element symmetry की संख्या होती है

(A) 24 

(B) 14

(C) 23 

(D) 50 

Ans (C)

  1. Anion vacancy में फँसे हुए इलेक्ट्रॉन को कहते हैं

(A) f-centre

(B) टेट्राहेड्रल होल 

(C) आक्टाहेड्रल होल

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (A)

  1. F-centre युक्त क्रिस्टल होते हैं

(A) Coloured vd Paramagnetic

(B) n-type अर्द्धचालक 

(C) निश्चित द्विध्रुव आघूर्ण युक्त

(D) इनमें सभी

Ans (D)

  1. ताप वृद्धि के साथ किसकी विद्युत चालकता में कमी आती है

(A) सुचालक (धातु)

(B) अर्द्धचालक 

(C) कुचालक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. वह ठोस जिसमें Schottky एवं Frenkeldefect दोनों पाया जाता है

(A) AgCI 

(B) AgBr

(C) ZnS 

(D) CSCl

Ans (B)

  1. ZnO को गर्म करने पर विद्युत चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है

(A) घटता है तो

(B) बढ़ता है 

(C) कभी घटता है तो कभी बढ़ता है

(D) अपरिवर्तित रहता है 

Ans (B)

  1. Crystal में तल सममितीय, अक्ष सममितीय तथा केन्द्र सममितीय की संख्या का अनुपात है

(A) 3 : 3 : 5

(B) 10 : 5 : 9

(C) 9 : 13 : 1 

(D) 1 : 13 : 1

Ans (C)

  1. निम्नलिखित में किसमें द्विध्रुवआघूर्ण ज्यादा है?

(A) CH3Cl 

(B) CH2Cl2

(C) CHCI3

(D) CCl4

Ans (C)

  1. Glass (शीशा) है

(A) माइक्रोक्रिस्टलीय ठोस

(B) अतिशीतलित द्रव

(C) जेल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. आयनिक ठोस निम्नलिखित में कौन है? 

(A) बर्फ 

(B) NaCl

(C) धातु एवं मिश्रधातु

(D) उपर्युक्त सभी

Ans (B)

  1. हीरा (Diamond) है

(A) Network solid

(B) आयनिक solid

(C) आण्विक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. NaCl (आयनिक ठोस) में धनायन तथा ऋणायन का समन्वय संख्या है

(A) 6,6 

(B) 4,8

(C) 4,4 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. धात्विक ठोस निम्नलिखित में कौन है

(A) ग्रेफाइट एवं डायमंड

(B) धातु एवं मिश्रधातु

(C) बर्फ और NaCl

(D) सिलिका और क्वार्टज 

Ans (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *