Chemistry Class 12

Chemistry Class 12 Chapter 10

हैलोऐल्केन तथा हैलोऐरीन Objective Questions

  1. निम्न में कौन यौगिक प्रशीतक है

(A) COCI2

(B) CCl4

(C) CF4

(D) CF2CI2

Ans (D) CF2CI2

  1. क्लोरोफॉर्म को Zn तथा H2से अवकृत कराने से बनता है

(A) एसीटीलीन

(B) इथाइलीन

(C) इथेन 

(D) मिथेन 

Ans (D) मिथेन 

  1. एथिल क्लोराइड को AgCN के साथ गर्म करने से प्राप्त होता है

(A) एथिल सायनाइड

(B) एथिल आइसोसायनाइड 

(C) एथिल एमीन

(D) एथिल नाइट्रेट

Ans (B) एथिल आइसोसायनाइड 

  1. निम्न में कौन प्राइमरी हैलाइड है

(A) आइसोप्रोपाइल आयोडाइड

(B) सेकेण्डरी ब्यूटाइल आयोडाइड

(C) टरटियरी ब्यूटाइल ब्रोमाइड

(D) नियो हेक्साइल क्लोराइड 

Ans (D) नियो हेक्साइल क्लोराइड 

  1. एथिल एल्कोहल के साथ किस यौगिक की अभिक्रिया से एथिलब्रोमाइड बनता है

(A) KBr 

(B) KBr तथा सान्द्र H2SO4

(C) Br2

(D) NH4Br 

Ans (B) KBr तथा सान्द्र H2SO4

  1. निम्न में कौन काइरल (Chiral) यौगिक नहीं है

(A) 3-ब्रोमोपेन्टेन

(B) 2-हाइड्रोक्सी प्रोपेनोविक एसीड 

(C) 2-ब्यूटेनॉल

(D) 2, 3-डाइब्रोमोपेन्टेन

Ans (A) 3-ब्रोमोपेन्टेन

  1. एल्किल हैलाइड के साथ शुष्क Ag2O की अभिक्रिया से बनता है

(A) एस्टर

(B) इथर

(C) किटोन

(D) एल्कोहल

Ans (B) इथर

  1. एल्काइल हैलाइड को एल्कोहल में परिवर्तित किया जाता है ।

(A) निराकरण अभिक्रिया से

(B) योगशील अभिक्रिया से 

(C) विस्थापन अभिक्रिया से

(D) उपरोक्त सभी से

Ans (C) विस्थापन अभिक्रिया से

  1. C5H5Cl2में कितने structural isomers हैं?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Ans (A) 2

  1. विरंजक चूर्ण (Bleaching powder) का सही सूत्र है

(A) Ca(OCl)Cl

(B) CaO(OCl) 

(C) Ca(OCl)2

(D) Ca(OCl)2Cl

Ans (A) Ca(OCl)Cl

  1. क्लोरोफॉर्म बनाया जा सकता है

(A) मिथेनॉल से

(B) मिथेनल से 

(C) प्रोपेन-1-ऑल से

(D) प्रोपेन-2-ऑल

Ans (D) प्रोपेन-2-ऑल

  1. आयोडोफॉर्म को सिल्वर पाउडर के साथ गर्म करने से बनता है

(A) एसीटीलीन

(B) इथीलीन

(C) मिथेन 

(D) इथेन

Ans (A) एसीटीलीन

  1. अग्निशामक में उपयोग लाये जाने वाला हैलोजन यौगिक है

(A) CCl4

(B) CHCl3

(C) CH3Cl

(D) COCl2

Ans (A) CCl4

  1. अश्रुगैस (Tear gas) का रासायनिक सूत्र है

(A) COCl2

(B) CO2

(C) Cl2

(D) CCI3NO2

Ans (D) CCI3NO2

  1. एथिल अल्कोहल के साथ NaOH की उपस्थिति में क्लोरीन ”अभिक्रिया से बनता है

(A) CH3Cl

(B) C2H5Cl

(C) CCl3CHO 

(D) CHCI3

Ans (D) CHCI3

  1. सिलिका और हाइड्रोजन फ्लोराइड के प्रतिक्रिया से प्राप्त प्रतिफल है

(A) SiF4

(B) H2SiF6

(C) H2SiF4

(D) H2SiF3

Ans (B) H2SiF6

  1. केनिजारो प्रतिक्रिया नहीं दिखलाता है.

(A) फॉरमेल्डिहाइड

(B) एसिटेल्डिहाइड

(C) बेन्जेल्डिहाइड

(D) फरफ्यूरल 

Ans (B) एसिटेल्डिहाइड

  1. एक यौगिक जलाशन के पश्चात् 10 एमीन देता है। यौगिक है

(A) एनिलाइड 

(B) एमाइड

(C) सायनाइड 

(D) कोई नहीं 

Ans (A) एनिलाइड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *