Chemistry Class 12

Chemistry Class 12 Chapter 9

उपसहसंयोजन यौगिक Objective Questions

  1. निम्नलिखित में कौन निर्बल अम्ल है

(A) HCI

(B) HBr

(C) HF

(D) HI

Ans (C)

  1. निकेल का [Ni(CO)4] में ऑक्सीकरण अवस्था होती है

(A) 4

(B) 0

(C) 2

(D) 3 

Ans (B)

  1. K4[Fe(CN)6] है

(A) डबल साल्ट

(B) जटिल लवण

(C) अम्ल 

(D) भस्म 

Ans (B)

  1. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण क्या है।

(A) dsp3

(B) sp3

(C) d2sp3

(D) sp3d2

Ans (C)

  1. निम्न में किसकी आकृति चतुष्फलकीय होती है

(A) [Ni(CN)4]2-

(B) [Pd(CN)4]2-

(C) [PtCl4]2-

(D) [NiCl4]2-

Ans (D)

  1. C2अणु में σ और π बन्धन की संख्या है 

(A) 1σ  और 1π

(B) 1σ और 2π

(C) सिर्फ 2π

(D) 1σ और 3π

Ans (B)

  1. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है

(A) Sn

(B) Ag

(C) Fe

(D) Pb 

Ans (D)

  1. किस यौगिक या यौगिकों की चतुष्फलक आकृति है

(A) [NiCl4]2-

(B) [Ni(CN)4]2-

(C) [PdCl4]2-

(D) [NiCl4]2- और [PdCl4]2- दोनों 

Ans (D)

  1. जब Fe (OH)3सॉल में NaCl का घोल मिलाया जाता है तो 

(A) [Fe(OH3)] Fe3+ प्राप्त होता है

(B) [Fe(OH3)]CI– प्राप्त होता है

(C) [Fe (OH)3] Na+ प्राप्त होता है 

(D) Fe (OH)3 अवक्षेपित हो जाता है

Ans (D)

  1. निम्नलिखित जटिल यौगिक में किसका अणुचुम्बकीय आघूर्ण सबसेअधिक है

(A) [Cr(H2O)6]3+

(B) [Fe (H2O)6]Cl2

(C) [Fe (CN)6]4-

(D) [NI (CO)4]

Ans (B)

  1. अमोनिया को निम्नलिखित में किसके द्वारा शुष्क किया जाता है।

(A) CaO

(B) P4O10

(C) conc. H2SO4

(D) CaCl2 (anh)

Ans (A

  1. निम्नलिखित में कौन-सा आयन रंगहीन है

(A) Cu+

(B) Co2+

(C) Ni2+

(D) Fe3+

Ans (A)

  1. K4[Fe(CN)6]का IUPAC नाम है।

(A) पोटैशियम फेरासाइनाइड

(B) पोटैशियम फेरीसायनाइड

(C) पोटैशियम हेक्सासायनो फेरेट (II)

(D) पोटैशियम हेक्सासायनोफेरेट (III) 

Ans (D)

  1. किसके निर्माण के कारण कॉपर सल्फेट अमोनिया में घुल जाता है ?

(A) Cu2O

(B) [Cu(NH3)4SO4

(C) [Cu(NH3)4OH

(D) [Cu(H2O)4]SO4

Ans (B)

  1. जलीय विलयन में [Pt(NH3)6]CI4, द्वारा दी गई आयनों की संख्या होगी

(A) दो

(B) तीन

(C) पाँच

(D) ग्यारह

Ans (C)

  1. जब निम्न संकुलों में से प्रत्येक के एक मोल को AgNO3, की अधिकता के साथ उपचरित किया जाता है, तो कौन-सा AlCI की अधिकतम मात्रा को देगा?

(A) [Co(NH3)Cl3

(B) [Co(NH3)5Cl]Cl2

(C) Co(NH3)4Cl2]Cl2

(D) [Co(NH3)3Cl]3

Ans (A)

  1. लिगेण्ड N(CH2CH2NH2)3है

(A) द्विदन्तुर (Bidentate)

(B) त्रिदन्तुर (Tridentate)

(C) चतु:दन्तुर (Tetradentate)

(D) पंच-दन्तुर (Pentadentate)

Ans (C)

  1. निम्न में से कान-सा त्रिदन्तुर (Tridentate) लिगेण्ड है ?

(A) EDTA4-

(B) (COO)2-2

(C) dien

(D) NO–2

Ans (C)

  1. निम्न में से कौन-सा लिगण्ड कीलेट बनाता है ?

(A) ऐसीटेट

(B) ऑक्जलेट

(C) सायनाइड

(D) अमोनिया

Ans (B)

  1. निम्न में से कौन-सा उदासीन लिगेण्ड नहीं है ?

(A) H2O

(B) NH3

(C) ONO

(D) CO

Ans (C)

  1. निम्न में से कौन-सा लिगण्ड कीलेशन नहीं दर्शाता है ?

(A) EDTA

(B) DMG

(C) एथीन-1, 2-डाइएमीन

(D) SCN

Ans (D)

  1. उपसहसंयोजन यौगिक K[Fe(CN)5NO] का सही IUPAC नाम

(A) पोटैशियम पेन्टासायनोनाइट्रॉसिलफेरेट (II)

(B) पोटैशियम पेन्टासायनोनाइट्रोफेरेट (III)

(C) पोटैशियम नाइट्रोपेन्टासायनोफेरेट (IV)

(D) पोटैशियम नाइट्राइटपेन्टासायनोआयरन (II)

Ans (A)

  1. निम्न में से कौन-सा समावयवी BaCl, विलयन के साथ सफेद अवक्षेप देता है?

(A) [Co(NH3)5SO4)Br

(B) [Co(NH3)5Br) SO4

(C) [Co(NH3)4(SO4)2] Br

(D) [Co(NH3)4Br(SO4)]

Ans (B)

  • [Co(NH3)5]NO2]Cl2के आबन्धन (Linkage) समावयवी का नाम होगा

(A) पेन्टाऐम्मीनोनाइट्रोकोबाल्ट (II) क्लारोइड

(B) पेन्टाएम्मीननाइट्रोक्लोराइडकोबाल्टेट (III)

(C) पेन्टाऐम्मीननाइट्राइट्रोकोबाल्ट (III) क्लोराइड

(D) पेन्टानाइट्रोसोऐम्मीनक्लोरोकोबाल्टेट (III)

Ans (C)

  1. CrCl36H2O विभिन्न समावयवी रूप प्रदर्शित करता है जो विभिन्न रंगों को दर्शाते हैं, जैसे बैंगनी एवं हरा । यह किसके कारण है?

(A) आयनीकरण समावयवता

(B) उपसहसंयोजन समावयवता

(C) प्रकाशिक (Optical) समावयवता

(D) हाइड्रेट समावयवता

Ans (D)

  1. [Co(C2O4]3]3- में सकरण होता है

(A) sp3d2

(B) sp3d3

(C) dsp3

(D) d2sp3

Ans (D) d2sp3

  1. अनुचुम्बकत्व का न्यूनतम मान दर्शाता है

(A) [Co(CN6)]3-

(B) [Fe(CN6)3-

(C) [Cr(CN)6]3-

(D) [Mn(CN6)3-

Ans (A)

  1. जब अमोनिया के आधिक्य में कॉपर सल्फेट विलयन को मिलाया जाता है, तो गहरा नीला रंगीन संकुल बनता है। संकुल है

(A) चतुष्फलकीय एवं अनुचुम्बकीय

(B) चतुष्फलकीय एवं प्रतिचुम्बकीय

(C) वर्ग समतलीय एवं प्रतिचुम्बकीय

(D) वर्ग समतलीय एवं अनुचुम्बकीय

Ans (D)

  1. [Ni(CO4) द्वारा ज्यामिति प्राप्त होती है

(A) चतुष्फलकीय

(B) वर्ग समतलीय

(C) रेखीय

(D) अष्टफलकीय

Ans (A)

chemistry class 12, 12th chemistry objective questions in hindi, 12th chemistry chapterwise objective questions in hindi, 12th chemistry chapter 9 coordination compound,Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question उपसहसंयोजन यौगिक (Co-ordination Compound), class 12 chemistry chapter 9 objective questions in hindi, ch 09- उपसहसंयोजन यौगिक, उपसहसंयोजक यौगिक क्लास 12th,12th chemistry objective questions and answers in hindi 2022 pdf, 12th class ka chemistry objective, 12th chemistry objective chapter 9 notes, chemistry mcqs for class 12 chapter wise with answers pdf, chemistry mcq with answers pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *