Chemistry Class 12

Chemistry Class 12 Chapter 11

ऐल्कोहॉल, फ़िनॉल एवं ईथर Objective Questions

  1. कैल्सियम ऐसीटेट और कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण को गर्म करने पर बनता है।

(A) मेथेनॉल 

(B) इथेनॉल

(C) एसीटीक एसीड

(D) इथेनल 

Ans (D) इथेनल 

  1. निम्नलिखित में कौन तृतीय संक्रमण श्रेणी का सदस्य नहीं है

(A) Ti

(B) V

(C) Cu

(D) Ag

Ans (D) Ag

  1. फिनॉल उदासीन विलयन के साथ कैसा रंग देता है

(A) हरा

(B) बैंगनी

(C) लाल

(D) नीला

Ans (B) बैंगनी

  1. ईथर में ऑक्सीजन परमाणु है:

(A) अत्यधिक क्रियाशील

(B) तुलनात्मक रूप से अक्रिय

(C) सक्रिय 

(D) विस्थापित योग्य

Ans (C) सक्रिय 

  1. जब 413 K पर एथिल अल्कोहल की अधिकता में एथिल हाइड्रोजन सल्फेट को गर्म करते हैं तब उत्पाद है:

(A) एथेन 

(B) एथिलीन

(C) डाईएथिल ईथर

(D) डाईएथिल सल्फेट

Ans (C) डाईएथिल ईथर

  1. सोडियम एथॉक्साइड तथा ब्रोमोएथेन क्रिया करके देते हैं:

(A) मेथिल एथिल ईथर

(B) डाईमेथिल ईथर

(C) डाईएथिल ईथर

(D) प्रोपेन 

Ans (C) डाईएथिल ईथर

  1. क्या बनता है जब डाई एथिल ईथर एक मोल HI के साथ गर्म किया जाता है।

(A) एथिल अल्कोहल तथा एथिल आयोडाइड

(B) केवल एथिल आयोडाइड

(C) केवल एथिल अल्कोहल

(D) एथिल आयोडाइड तथा एथेन 

Ans (A) एथिल अल्कोहल तथा एथिल आयोडाइड

  1. C4H10O द्वारा कितने समावयवी ईथर प्रदशित करते हैं:

(A) 3

(B) 2

(C) 4

(D) 5

Ans (A) 3

  1. समान अणुसूत्र वाला ईथर अल्कोहल से ज्यादा वाष्पीशील होता है। ऐसा होता है क्योंकि

(A) अल्कोहल की अनुनादी संरचना होती है

(B) ईथर में अन्तरा अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है

(C) अल्कोहल में अन्तर अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है

(D) ईथर का द्विध्रुवीय लक्षण 

Ans (C) अल्कोहल में अन्तर अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है

  1. निम्नलिखित में किसका जलशोषण तीव्रता से होगा

(A) CH3OH 

(B) C6H5OH

(C) (CH3)3COH

(D) CH3COOH

Ans (A) CH3OH 

  1. निम्न में कौन प्रतिहिम (antifreeze) की तरह कार्य कर सकता है।

(A) ग्लाईकॉल

(B) एथिल अल्कोहल

(C) जल 

(D) मेथिल अल्कोहल

Ans (A) ग्लाईकॉल

  1. विक्टर मेयर परीक्षण नहीं देता है:

(A) (CH3)3COH

(B) C2H5OH 

(C) (CH3)2CHOH

(D) CH3CH2CH2OH

Ans (A) (CH3)3COH

  1. जब शराब (wine) को हवा में खुला रखते हैं तो यह खड़ी हो जाता है

(A) बैक्टीरिया के कारण

(B) C2H5OH का ऑक्सीकरण CH3COOH में होने पर

(C) वायरस के कारण 

(D) फॉर्मिक अम्ल बनने के कारण

Ans (B) C2H5OH का ऑक्सीकरण CH3COOH में होने पर

  1. CO2की क्रिया 400 K ताप पर सोडियम फिनॉक्साइड से कराने परमिलता है:

(A) बेन्जोइक अम्ल

(B) सोडियम बेन्जोएट 

(C) सोडियम सैलिसिलेट

(D) सैलिसिलल्डिहाइड

Ans (C) सोडियम सैलिसिलेट

  1. निम्न यौगिकों में किसे ऑइल ऑफ विंटर ग्रीन कहा जाता है

(A) फेनिल बेन्जोएट

(B) फेनिल सैलिसिलेट

 (C) फेनिल एसीटेट

 (D) मेथिल सैलिसिलेट

Ans (B) फेनिल सैलिसिलेट

  1. निम्न यौगिकों में किस पर इलेक्ट्रॉनस्नेही द्वारा तुरंत आक्रमण होगा

(A) क्लोरोबेन्जीन

(B) बेन्जीन

(C) फिनॉल 

(D) टॉलूईन 

Ans (C) फिनॉल 

  1. C5H11OH द्वारा कितने प्राथमिक एल्कोहल प्रदर्शित किये जाते हैं

(A) चार

(B) पाँच

(C) तीन

(D) छः

 Ans (A) चार

  1. अधिकतम संख्या में सक्रिय हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित हैं:

(A) एसिटिक अम्ल

(B) मेथेन 

(C) ग्लिसरॉल

(D) मेथेनॉल 

Ans (C) ग्लिसरॉल

  1. किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है

(A) CO

(B) NH3

(C) NCl3

(D) H2

Ans (B) NH3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *