Chemistry Class 11

11th Chemistry Chapter 2 Objective in hindi

परमाणु की संरचना Objective

  1. कैथोड किरणों के लिए कौन-सा कथन असत्य है?

(i) सीधी रेखा में कैथोड की तरफ चलती हैं।

(ii) ऊष्मा उत्पन्न करती हैं।

(iii) ऋण आवेश रहता है।

(iv) उच्च परमाणु भार वाली धातु से टकराकर X-किरणें उत्पन्न करती हैं।

Ans (i) सीधी रेखा में कैथोड की तरफ चलती हैं।

  1. न्यूट्रॉन एक मौलिक कण है जिसमें

(i) +1 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है।

(ii) 0 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है।

(iii) 0 आवेश एवं 0 द्रव्यमान होता है।

(iv) -1 आवेश एवं इकाई द्रव्यमान होता है।

Ans (ii) 0 आवेश एवं एक इकाई द्रव्यमान होता है।

  1. किसी तत्व के 3d उपकोश में 7 इलेक्ट्रॉन हैं। तत्त्व का परमाणु क्रमांक है

(i) 24

(ii) 27

(iii) 28

(iv) 29

Ans (ii) 27

  1. परमाणु क्रमांक 12 वांले तत्त्व में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।

(i) 0

(ii) 12

(iii) 6

(iv) 14

Ans (ii) 12

  1. किसी तत्त्व के समस्थानिक ,xm में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी

(i) m+n

(ii) m

(iii) n

(iv) m-n

Ans (iv) m-n

  1. चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या बताती है।

(i) ऑर्बिटलों की आकृति

(ii) ऑर्बिटलों का आकार

(iii) ऑर्बिटलों का अभिविन्यास

(iv) नाभिकीय स्थायित्व

Ans (iii) ऑर्बिटलों का अभिविन्यास

  1. परमाणु उपकोशों की बढ़ती ऊर्जा का सही क्रम है।

(i) 5p < 4f < 6s < 5d

(ii) 5p < 6s < 4f < 5d

(iii) 4f < 5p < 5d < 6s

(iv) 5p < 5d < 4f < 6s

Ans (ii) 5p<6s<4f<5d

  1. ताँबा परमाणु की आद्य अवस्था में इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है।

(i) [Ar] 3d94s2

(ii) [Ar] 3d104s2

(iii) [Ar] 3d104s1 ,

(iv) [Ar] 3d104s2 4p1

Ans (iii) [Ar] 3d104s1

  1. Fe3+(परमाणु क्रमांक Fe=26) का सही विन्यास है।

(i) 1s2, 2s2, 3s2 3p6 3d5

(ii) 1s2, 2s2 2p6, 3s2 3p6 3d6, 4s2

(iii) 1s2, 2s2 2p6, 3s2 3p63d5, 4s2

(iv) 1s2 ,2s2 2p6, 3s2 3p6 3d5 4s1

Ans (i) s2, 2s2, 3s2 3p6 3d5

  1. Cr परमाणु (Z = 24) की तलस्थ अवस्था में सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है।

(i) [Ar] 3d4,4s2

(ii) [Ar] 3d5,4s2

(iii) [Ar] 3d6,4s2

(iv) [Ar] 3d5,4s1

Ans (iv) [Ar] 3d6,4s1

  1. Fe2+(z= 26) में 4-इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर नहीं है।

(i) Ne (Z=10) में p-इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(ii) Mg (Z= 12) में इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(iii) Fe में d-इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(iv) Cl(Z=17) में p-इलेक्ट्रॉनों की संख्या

Ans (iv) Cl(2=17) में p-इलेक्ट्रॉनों की संख्या

  1. निम्न आयनों में कौन अनुचुम्बकीय है?

(i) Zn2+

(ii) Ni2+

(iii) Cu2+

(iv) Ca2+

Ans (ii) एवं (iii)

  1. प्रतिचुम्बकीय आयन है।

(i) Cu2+

(ii) Fe2+

(iii) Ni2+

(iv) Zn2+

Ans (iv) Zn2+

  1. (n+1) नियमानुसार इलेक्ट्रॉन np ऊर्जा स्तर पूर्ण करने के बाद

(i) (n-1)d में प्रवेश करता है।

(ii) (n+ 1)s में प्रवेश करता है।

(iii) (n+ 1)p में प्रवेश करता है।

(iv) nd में प्रवेश करता है।

Ans (ii) (n+1)s में प्रवेश करता है।

  1. Cu2+(z=29) में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।

(i) 1

(ii) 2

(iii) 3

(iv) 4

Ans (i) 1

  1. निम्नलिखित में सेमान अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों वाले आयनों को पहचानिए
  2. Fe3+(Z=26)
  3. Zn2+(Z= 30)

III. Cr3+ (Z = 24)

  1. Mn2+(2=25)

(i) I तथा II ।

(ii) I, II तथा III

(iii) I तथा III

(iv) I तथा IV

Ans (iv) I तथा IV

  1. निम्न में से किसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं हैं?

(i) Fe2+

(ii) Ni2+

(iii) Cu2+

(iv) Zn2+

Ans (iv) Zn2+

  1. निम्नलिखित किस आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या अधिकतम है?

(i) Cr3+ (Z=24)

(ii) Ni2+ (Z= 28)

(iii) Mn2+ (Z=25)

(iv) Ti22+ (Z= 22)

Ans (iii) Mn2+ (Z= 25)

  1. Ni2+(z = 28) आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।

(i) 1

(ii) 2

(iii) 3

(iv) 8
उत्तर

Ans (ii) 2

  1. Cr2+(2=24) आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।

(i) 6

(ii) 4

(iii) 3

(iv) 1

Ans (ii) 4

  1. निम्नलिखित में से किस आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या शून्य (0) है?

(i) Cr22+ (2=24)

(ii) Fe2+(Z= 26)

(iii) Cu2+ (Z = 29)

(iv) Zn2+(Z= 30)

Ans (iv) Zn2+ (Z = 30)

  1. कार्बन परमाणु में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।

(i) 1

(ii) 4

(iii) 3

(iv) 2

Ans (iv) 2

11th chemistry objective questions in hindi, 11th Chemistry chapter 2 objective questions in hindi, chemistry objective question in hindi pdf, 11th chemistry ncert, 11th chemistry ncert book, 11th chemistry chapter 1, 11th chemistry chapter 2 notes, class 11 chemistry chapter 2 objective questions, class 11 chemistry chapter 2 objective questions, 11th chemistry chapter 2 solution, 11th chemistry mcq questions, mcq questions for class 11 chemistry chapter 2, 11th chemistry chapterwise objective questions in hindi, Science Sangrah Official, science sangrah class 12 chemistry, class 11 chemistry chapter 2 important questions with answers, structure of atom class 11, structure of atom class 11 questions and answers pdf, chemistry ch 2 structure of atoms, 11वीं रसायन शास्त्र, कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र अध्याय , important questions of class 11 chemistry 2022, परमाणु की संरचना Class 11th PDF, परमाणु की संरचना Class 11th PDF, कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र अध्याय 2 नोट्स, 11th Chemistry, Science class 11th chapter 2, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *