Chemistry Class 11

11th Chemistry Chapter 4 Objective in hindi

रासायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना Objective

  1. दो समान या असमान परमाणुओं के मध्य परस्पर समान इलेक्ट्रॉनों के साझे के द्वारा बनने वाला आबन्ध कहलाता है।

(i) उपसहसंयोजक आबन्ध

(ii) आयनिक आबन्ध

(iii) सहसंयोजक आबन्ध

(iv) धात्विक आबन्ध

Ans (iii) सहसंयोजक आबन्ध

  1. अधातु परमाणुओं के मध्य प्रायः बनता है।

(i) सहसंयोजक आबन्ध

(ii) धात्विक आबन्ध

(iii) आयनिक आबन्ध

(iv) आयनिक तथा धात्विक आबन्ध

Ans (i) सहसंयोजक ऑबन्ध

  1. K4[Fe(CN)6] में किस प्रकार के बन्ध उपस्थित हैं?

(i) आयनिक बन्ध और सहसंयोजक बन्ध

(ii) आयनिक बन्ध और उपसहसंयोजक बन्ध

(iii) सहसंयोजक बन्ध और उपसहसंयोजक बन्ध ।

(iv) आयनिक बन्ध, सहसंयोजक बन्ध और उपसहसंयोजक बन्ध

Ans (iv) आयनिक बन्ध, सहसंयोजक बन्ध तथा उपसहसंयोजक बन्ध।

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा:आबन्ध दिशात्मक नहीं है?

(i) ध्रुवीय सहसंयोजक आबन्ध’

(ii) उपसहसंयोजक आबन्ध

(iii) आयनिक आबन्थे

(iv) अध्रुवीय सहसंयोजक आबन्ध

Ans (iii) आयनिक आबन्ध

  1. निम्न अणुओं में से कार्वनकार्बन अन्ध लम्वाईकिस अणु में सबसे कम है।

(i) एथेन

(ii) एथीन

(iii) एथाइने

(iv) बेन्जीन

Ans (iii) एथाइन

  1. निम्न में किसाबन्दोण सबसे कम है?

(i) H2S

(ii) NH3

(iii) SO2

(iv) H2O

Ans (i) H2S

  1. BF3में F—B—F आबन्ध कोण है

(i) 180°

(ii) 90°

(iii) 120°

(iv) 1085०

Ans (iii) 120°

  1. NH3H2O में क्रमशः आबन्ध कोण होगा

(i) 109°28 व 107°

(ii) 111° वे 109°

(iii) 107° व 104.5°

(iv) 104.5° व 107°

Ans (iii) 107° 104.5°

  1. निम्नलिखित स्पीशीज में किसकी सबसे उच्च आबन्ध कोटि होगी?

(i) O2

(ii) O2-2

(iii) O–2

(iv) O+2

Ans (iv) O+2

  1. निम्नलिखित में से किसमें ध्रुवीय तथा अध्रुवीय आबन्ध दोनों हैं?

(i) NH4Cl

(ii) HCN

(iii) CH4

(iv) H2O2

Ans (iv) H2O2

  1. H2S की ज्यामिति तथा द्विध्रुव आघूर्ण है।

(i) कोणीय तथा अशून्य

(ii) कोणीय तथा शून्य

(iii) रैखिक तथा अशून्य

(iv) रैखिक तथा शून्य

Ans (i) कोणीय तथा अशून्य

  1. बेन्जीन में तथा र बन्धों का अनुपात है।

(i) 2

(ii) 4

(iii) 8

(iv) 6

Ans (ii) 4

  1. SO2और SO3में s परमाणु के संकरण क्रमशः हैं।

(i) sp, sp2

(ii) sp2, sp2

(iii) sp2, sp3

(iv) sp, sp3

Ans (ii) sp2,sp2

  1. पिरैमिडीय संरचना वाला अणु है।

(i) PCl3

(ii) CO2-2

(iii) NO–3

(iv) SO3

Ans (i) PCl3

  1. समइलेक्ट्रॉनिक हैं।

1.CH+3

  1. H3O+
  2. CO
  3. CH–3

(i) 1 तथा 2

(ii) 2 तथा 3

(iii) 3 तथा 4

(iv) 2 तथा 4

Ans (i) 1 तथा 2

  1. निम्नलिखित हाइड्रोजन आबन्धों में से कौन प्रबलतम है?

(i) O—H……0

(ii) O—H……F

(iii) O—H……N

(iv) F—H……F

Ans (iv) F—H……F

  1. H2S गैस है जबकि H2O द्रव है। इसका कारण है।

(i) H2O की ध्रुवता

(ii) H2O की तुलना में H2S का अधिक अणुभार

(iii) H2O में हाइड्रोजन बन्धन

(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans (iii) H2O में हाइड्रोजन बन्धन

रासायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना, 11th Chemistry objective question in hindi, Science class 11th chapter 4, कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र अध्याय 4 नोट्स, 11th chemistry objective questions in hindi, 11th Chemistry chapter 4 objective questions in hindi, chemistry objective question in hindi pdf, 11th chemistry ncert, 11th chemistry ncert book, 11th chemistry chapter 4, 11th chemistry chapter 4 notes, class 11 chemistry chapter 4 objective questions, class 11 chemistry chapter 4 objective questions, 11th chemistry chapter 4 solutions, 11th chemistry mcq questions, mcq questions for class 11 chemistry chapter 4, 11th chemistry chapterwise objective questions in hindi, Science Sangrah Official, science sangrah class 12 chemistry, class 11 chemistry chapter 4 important questions with answers, chemistry ch 4 structure of atoms, 11वीं रसायन शास्त्र, कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र अध्याय , important questions of class 11 chemistry 2022, परमाणु की संरचना Class 11th PDF, परमाणु की संरचना Class 11th PDF, रासायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना Pdf, 11th chemistry objective questions in hindi, chemistry objective question in hindi pdf, science objective questions pdf in hindi, class 11 chemistry objective question in hindi pdf download, 11th Chemistry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *