Chemistry Class 11

11th Chemistry Chapter 5 Objective in hindi

द्रव्य की अवस्थाएँ Objective Questions

  1. गैस के किसी निश्चित भार के लिए यदि दाब को आधा तथा ताप को दोगुना कर दिया जाए, तो गैस का आयतन होगा ।

(i) V/4

(ii) 2V

(iii) 6V

(iv) 4V

Ans (iv) 4V

  1. स्थिर दाब पर ऐक लीटर धारिता वाले पात्र को 27°C से 37°C तक गर्म किया जाता है। बाहर निकलने वाली वायु का आयतन है।

(i) 22.2 लीटर

(ii) 0.333 लीटर

(iii) 0.222 लीटर

(iv) 33.3 लीटर

Ans (iv) 33.3 लीटर

  1. 27°C पर एक गैस का दाब 90 सेमी है। स्थिर आयतन पर –173°C ताप पर गैस का दाब होगा

(i) 30 सेमी

(ii) 40 सेमी

(iii) 60 सेमी

(iv) 68 सेमी

Ans (i) 30 सेमी

  1. किसी गैस के 1 ग्राम का सा० ता० दा० पर आयतन 20 मिली है। इस गैस का अणुभार है।

(i) 56

(ii) 40

(iii) 80

(iv) 60

Ans (iii) 80

  1. ऑक्सीजन के 16 ग्राम तथा हाइड्रोजन के 3 ग्राम को मिलाया गया और 760 मिमी दाब तथा 273 K ताप पर एक बर्तन में रखा गया। मिश्रण द्वारा घेरा गया कुल आयतन होगा

(i) 22.4 लीटर

(ii) 33.6 लीटर

(iii) 11.2 लीटर

(iv) 44.8 लीटर

Ans (iv) 44.8 लीटर

  1. समान धारिता वाले दो फ्लास्कों में 500 मिमी दाब पर नाइट्रोजन एवं 250 मिमी दाब पर हाइड्रोजन भरी है। दोनों पात्रों को जोड़ देने पर सम्पूर्ण मिश्रण का दाब होगा

(i) 500 मिमी

(ii) 375 मिमी

(iii) 250 मिमी

(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans (ii) 375 मिमी

  1. निम्नलिखित में किस गैस का द्रवीकरण आसानी से होता है?

(i) NH3

(ii) SO2

(iii) H2

(iv) CO2

Ans (i) NH3

  1. जिस ताप पर द्रव का वाष्प दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, उसे कहा जाता

(i) हिमांक

(ii) क्वथनांक

(iii) गलनांक

(iv) क्रान्तिक ताप

Ans (ii) क्वथनांक

  1. किसी द्रव की पृष्ठ तनाव

(i) ताप वृद्धि से बढ़ता है।

(ii) ताप वृद्धि से घटता है।

(iii) ताप का कोई प्रभाव नहीं होता है

(iv) कोई उत्तर सही नहीं है।

Ans (ii) ताप वृद्धि से घटती है।

  1. एक द्रव और जल के समान आयतन द्वारा एक बिन्दुमापी से क्रमशः 40 और 20 बूंदें बनाईं गईं। द्रव और जल के घनत्वों का अनुपात 2:1 है। यदि जल का पृष्ठ तनाव 2 x10-2 न्यूटन/मीटर है, तो द्रव का पृष्ठ तनाव होगा।

(i) 14.4 × 10-2 न्यूटन/मीटर।

(ii) 28.8 x 10-2 न्यूटन/मीटर

(iii) 7.2 × 10-2 न्यूटन/मीटर

(iv) 0.36 × 10-2 न्यूटन/मीटर

Ans (iii) 7.2 x 10-2 न्यूटन/मीटर

  1. श्यानता की I. इकाई है।

(i) पॉइज

(ii) पास्कल

(iii) डाइन सेमी2

(iv) न्यूटन सेमी2

Ans (ii) पास्कल

  1. श्यानता गुणांक के G.S. और S.I. मात्रक में सम्बन्ध है।

(i) 1 पॉइज = 10 पास्कल-सेकण्ड

(ii) 1 पॉइज = 10-1 पास्कल-सेकण्ड

(iii) 1 पॉइज = 10-2 पास्कल-सेकण्ड

(iv) 1 पॉइज = 102 पास्कल-सेकण्ड

Ans (ii) 1 पॉइज = 10-1 पास्कल-सेकण्ड

  1. किसकी श्यानता अधिकतम है?

(i) ऐल्कोहॉल

(ii) ईथर

(iii) ग्लाइकॉल

(iv) ग्लिसरॉल

Ans (iv) ग्लिसरॉल

  1. श्यानता के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?

(i) दाब बढ़ाने पर श्यानता घटती है।

(ii) जल में सुक्रोस मिलाने पर श्यानता बढ़ती है।

(iii) जल में KCI मिलाने पर श्यानता घटती है।

(iv) ताप बढ़ाने पर श्यानता घटती है।

Ans (i) दाब बढ़ाने पर श्यानता घटती है।

  1. किसकी श्यानता अधिकतम होगी?

(i) (C2H5)2O

(ii) C2H5OH

(iii) C4H9OH

(iv) (CH3)2O

Ans (iii) C4H9OH

द्रव्य की अवस्थाएँ in hindi, states of matter class 11, कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र अध्याय 5 नोट्स, 11th chemistry objective questions in hindi, 11th Chemistry chapter 5 objective questions in hindi, chemistry objective question in hindi pdf, 11th chemistry ncert, 11th chemistry ncert book, Science Sangrah Official, Science Sangrah, 11th Chemistry, Science class 11th chapter 5, केमिस्ट्री कक्षा 11 ओव्जेक्टिव क्वेश्चन, 11th chemistry chapterwise objective questions in hindi, class 11th chemistry hindi medium, रसायन विज्ञान कक्षा 11 नोट्स, कक्षा 11 वीं रसायन विज्ञान अध्याय 5, class 11 chemistry chapter 5 mcq questions with answers, class 11 chemistry chapter 5 important questions with answers, class 11 chemistry chapter 5 question answer in hindi, class 11 chemistry chapter 5 ncert question answer in hindi, 11th chemistry chapterwise objective questions in hindi, द्रव्य की अवस्थाएँ NCERT, द्रव्य की अवस्थाएँ class 11th, class 11th chapter 5 objective question in hindi, 11th chemistry, Chemistry class 11 in hindi, chemistry chapter 5 objective questions class 11,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *