Physics Class 12

Physics class 12 chapter 14

अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी Objective Questions

  1. M कक्षा (कोश) में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है –

(A) 2

(B) 8

(C) 18

(D) 32

Ans (C)

  1. निम्न में से कौन सा अर्धचालक का उदाहरण नहीं है –

(A) कार्बन

(B) लीथियम

(C) जर्मेनियम

(D) सिलिकॉन

Ans (B)

  1. शुद्ध जर्मेनियम को n-टाइप अर्धचालक बनाने के लिए उसमें मिश्रित किए जाने वाला अपद्रव्य है –

(A) ऐण्टिमनी

(B) एल्युमिनियम

(C) गैलियम

(D) बोरान

Ans (A)

  1. n-टाइप अर्धचालक में विद्युत चालन का कारण होता है

(A) पोजिट्रान

(B) कोटर

(C) इलेक्ट्रॉन

(D) प्रोटोन

Ans (C)

  1. p-n संधि डायोड के अवक्षय क्षेत्र में आवेश वाहक होते हैं –

(A) केवल इलेक्ट्रॉन

(B) केवल कोटर

(C) इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों

(D) इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों ही नहीं

Ans (D)

  1. अर्धचालकों की चालकता पर ताप से क्या प्रभाव पड़ता है –

(A) ताप बढ़ाने पर बढ़ती है

(B) ताप बढ़ाने पर घटती है

(C) ताप के समान रहती है

(D) ताप पर निर्भर नहीं करती

Ans (A)

  1. दो निवेश A और B वाले OR गेट का निर्गत शून्य होने के लिए आवश्यक है

(A) A=0, B=0

(B) A=1, B=1

(C) A=1, B=0

(D) A=0, B=1

Ans (A)

  1. p-n-p और n-p-n में कौन सा ट्रांजिस्टर अधिक उपयोगी है –

(A) p-n-p

(B) n-p-n

(C) p-n-p व n-p-n दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है :

(A) A + B = A

(B) A + B = Y

(C) A . B = Y

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

  1. 15 का द्विआधारी-तुल्यांक है :

(A) (10111)2

(B) (10010)2

(C) (1111)2

(D) (111000)2

Ans (C)

  1. ट्रांजिस्टर में विद्युत चालन का कारण :

(A) होल 

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) होल एवं इलेक्ट्रॉन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

  1. P-प्रकार एवं N-प्रकार का अर्द्धचालक :

(A) विद्युतीय उदासीन

(B) विद्युतीय धनात्मक 

(C) विद्युतीय ऋणात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. यदि A=1,B= 0 तब (B+A.A) बुलियन बीजगणित के अनुसारनिम्नांकित में किसके बराबर होगा :

(A) A

(B) B

(C) A+B

(D) A . B

Ans (A)

  1. अन्तः अर्द्धचालक में विद्युत् चालन सम्भव है

(A) उच्च ताप पर

(B) प्रत्येक ताप पर जो 0 K से ऊपर हो 

(C) केवल 100°C पर

(D) केवल 0°C पर

Ans (A)

  1. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं

(A) सौर सेल

(B) शुष्क सेल  

(C) संचायक सेल

(D) बटन सेल

Ans (A)

  1. सौर सेलं पैनेल का उपयोग किया जाता है

(A) कृत्रिम उपग्रह में

(B) चन्द्रमा पर 

(C) मंगल ग्रह पर

(D) कहीं भी नहीं

Ans (A)

  1. NOT gate बनाने के लिए उपयोग होता है

(A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है

(B) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है।

(C) ppn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है 

(D) pnp ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है

Ans (A)

  1. द्विआधारी संख्या का 111 का मान है

(A) 1

(B) 3

(C) 7 

 (D) 111

Ans (C)

  1. बूलियन बीजगणित में Y = A + B का मतलब है

(A) Y बराबर है A तथा B के

(B) Y बराबर है A तथा B के योग के

(C) Y बराबर नहीं है A या B के

(D) Y बराबर है दोनोंA तथा B के 

Ans (A)

  1. बूलियन बीजगणित Y = A. B का मतलब है

(A) Y बराबर है A तथा B के गुणनफल का

(B) Y बराबर है A तथा B के

(C) Y बराबर हैA या B के

(D) Y बराबर नहीं है A या B के 

Ans (B)

  1. ताप बढ़ने के साथ अर्थचालक का प्रतिरोध

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) कभी बढ़ता है और कभी घटता है

(D) अपरिवर्तित होता है 

Ans (B)

  1. अर्द्धचालकों में अपद्व्यों को डालने से

(A) वे रोधी (insulators) हो जाते हैं

(B) उनकी चालकता घट जाती है

(C) उनकी चालकता शून्य हो जाती है

(D) उनकी चालकता बढ़ जाती है 

Ans (D)

  1. एक शुद्ध अर्द्धचालक का परम शून्य ताप पर व्यवहार है-

(A) एक कुचालक की भाँति

(B) एक अति-चालक की भाँति

(C) एक N-प्रकार के अर्द्धचालक की भाँति 

(D) एक धातु चालक की भाँति

Ans (A)

  1. N-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए शुद्ध सिलिकॉन में मिलायाजाने वाला अशुद्ध परमाणु है :

(A) फॉसफोरस

(B) बोरॉन

(C) एण्टीमनी 

(D) एल्यूमिनियम

Ans (C)

  1. PNP ट्रान्जिस्टर की तुलना में NPN ट्रान्जिस्टर श्रेष्ठ है क्योंकि

(A) यह सस्ता होता है

(B) इसमें ऊर्जा का ह्रास कम होता है

(C) इसमें इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह अधिक होता है । 

(D) यह अधिक शक्ति सहन करने की क्षमता रखता है

Ans (C)

  1. अर्द्धचालकों में अशुद्धि मिलाने की क्रिया को कहा जाता है

(A) डोपिंग 

(B) हाइब्रीडायजेशन

(C) अनुशीलन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. डायोड को कहा जाता है

(A) फ्लेमिंग वाल्व

(B) रिचार्डसन वाल्व 

(C) एडीसन वाल्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. एक अर्द्धचालक को T1K से T2K ताप पर ठंडा किया जाता है, तो इसका प्रतिरोध

(A) बढ़ेगा

(B) घटेगा

(C) नियत रहेगा 

(D) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा 

Ans (A)

  1. यदि ट्रांजिस्टर के धारा नियतांक α तथा B है तो-

(A) αβ = 1 

(B) β>1, α<1

(C) α = β

(D) β<1, α>1 

Ans (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *