Physics Class 12

Physics class 12 chapter 6

विधुत चुम्बकीय प्रेरण Objective Questions

  1. जब किसी कुंडली के निकट किसी चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव दूर ले जायाजाता है तब उसमें उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा की दिशा होती है

(A) वामावर्त्त 

(B) दक्षिणावर्त

(C) कभी वामावर्त्त कभी दक्षिणावर्त्त

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (A)

  1. एक चुम्बक एक बंद चालक के निकट स्थित है। चालक में धाराउत्पन्न की जा सकती है। यदि :

(A) केवल चुम्बक गतिशील हो

(B) केवल चालक गतिशील हो

(C) चुम्बक और चालक दोनों गतिशील हों। 

(D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो

Ans:- (D)

  1. प्रेरण कुंडली से प्राप्त होता है

(A) उच्च धारा, प्रबल विद्युत वाहक बल

(B) निम्न धारा, प्रबल विद्युत वाहक बल

(C) प्रबल धारा, निम्न विद्युत वाहक बल

(D) निम्न धारा, निम्न विद्युत वाहक बल 

Ans:- (B)

  1. छड़ में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान होगा:

(A) BLV 

(B) B2L2V

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)

  1. अन्योन्य प्रेरण (mutual induction) का I. मात्रक है

(A) हेनरी

(B) ओम

(C) टेसला 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)

  1. निम्न में से कौन-सा नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम पर आधारित है? 

(A) लेंज नियम

(B) फैराडे का विद्युत विच्छेदन नियम 

(C) एम्पियर का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)

  1. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक नहीं है ।

(A) Tm2

(B) Wb

(C) volts

(D) H

Ans:- (D)

  1. चुम्बकीय प्रेरण के समय के साथ बदलने से किसी बिन्दु पर उत्पन्नहोता है

(A) गुरुत्वीय क्षेत्र

(B) चुम्बकीय क्षेत्र 

(C) वैद्युत क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)

  1. ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है

(A) केवल d.c.

(B) केवल a.c. 

(C) a.c. और d.c. दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)

  1. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पदार्थ निम्नलिखितमें से कौन है?

(A) मुलाइम इस्पात

(B) ताँबा

 (C) स्टेनलेस स्टील

(D) अलनीको 

Ans:- (A)

  1. तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धाराका

(A) उच्चतम मान

(B) औसत मान

(C) मूल औसत वर्ग धारा

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (B)

  1. किसी उच्चायी (step-up) ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी और सेकंडरी मेंक्रमश: N1 और N2 लपेट हैं, तब

(A) N1 > N2

(B) N2 > N1

(C) N2 = N1

(D) N1 = 0

Ans:- (B)

  1. उदग्र तल में चालक तार की वृत्ताकार कुंडली रखी हुई है। इसकीओर एक छड़ चुम्बक लाया जा रहा है। चुम्बक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर है। चुम्बक की तरफ से देखने पर कुंडली में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा होगी

(A) वामावर्त 

(B) दक्षिणावर्त

(C) पहले वामावर्त पुनः दक्षिणावर्त 

(D) पहले दक्षिणावर्त पुनः वामावर्त

Ans:- (A)

  1. एक सीधा चालक छड़ पूर्व-पश्चिम की ओर क्षैतिज स्थिर रखा गयाहै। इसे गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके सिरों के बीच विभवान्तर

(A) शून्य रहेगा

(B) बढ़ता जायेगा

(C) घटता जायेगा

(D) की दिशा बदलती रहेगी 

Ans:- (B)

  1. चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है

(A) टेसला

(B) हेनरी

(C) वेबर

(D) जूल-सेकेण्ड 

Ans:- (C)

  1. डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है

(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(B) विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण’ 

(C) प्रेरित चुम्बकत्व पर

(D) प्रेरित विद्युत पर

Ans:- (B)

  1. एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या R है, जिसमें I धारा प्रवाहित हो रही है तथा जिसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है। वृत्त के अक्ष पर उसके केन्द्र से कितनी दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान B/8 होगा

(A) √2R 

(B) 2R

(C) √3R 

(D) 3R

Ans:- (C)

  1. किसी बन्द परिपथ का प्रतिरोध 10 ओम है। इस परिपथ से t समय(सेकेण्ड) में, चुम्बकीय फ्लक्स (वेबर में) φ = 6t2–5t +1 से परिवर्तित होता है। t= 0.25 सेकेण्ड पर परिपथ में प्रवाहित धारा (एम्पियर में) होगी

(A) 0.4

(B) 0.2

(C) 2.0

(D) 4.0 

Ans:- (B)

  1. चुंबकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र होता है –

(A) [ML2T-2A-2]

(B) [ML2T-2A-1]

(C) [ML-2T2A]

(D) [ML-2T2A2]

Ans:- (B)

  1. लेंज का नियम किस भौतिक राशि के संरक्षण पर आधारित है –

(A) आवेश

(B) संवेग

(C) ऊर्जा

(D) द्रव्यमान

Ans:- (C)

  1. प्रेरित विद्युत धारा की दिशा का ज्ञान होता है –

(A) लेंज के नियम से

(B) फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम से

(C) बायो सेवर्ट का नियम से

(D) एम्पीयर के परिपथ नियम से

Ans:- (A)

  1. एक कुंडली के अंदर लोहे की क्रोड रख देने से कुंडली का स्व प्रेरकत्व में परिवर्तन होगा –

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) समान रहता है

(D) कह नहीं सकते

Ans:- (A)

  1. अन्योन्य प्रेरण गुणांक का मात्रक होता है –

(A) टेस्ला

(B) वेबर

(C) हेनरी

(D) वेबर/मीटर

Ans:- (C)

  1. स्वप्रेरण गुणांक का उदाहरण है –

(A) ट्रांसफार्मर

(B) चोक कुंडली

(C) विद्युत मोटर

(D) जनित्र

Ans:- (B)

  1. यदि L प्रेरकत्व को तथा R प्रतिरोध को व्यक्त करते हैं। तो L/R की विमा होगी –

(A) [M0L0T-1]

(B) [M0LT]

(C) [MLT-2]

(D) [M0L0T]

Ans:- (D)

  1. ट्रांसफार्मर उदाहरण है –

(A) स्वप्रेरण गुणांक का

(B) अन्योन्य प्रेरण गुणांक का

(C) लेंज के नियम को

(D) न्यूटन के नियम का

Ans:- (A)

  1. एक कुंडली के लिए स्वप्रेरकत्व 2 मिली हेनरी है। उसमें विद्युत धारा प्रवाह की दर 103एंपियर सेकंड है। इसमें प्रेरित विद्युत वाहक बल है –

(A) 1 वोल्ट

(B) 2 वोल्ट

(C) 3 वोल्ट

(D) 4 वोल्ट

Ans:- (B)

  1. एक कुंडली से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स 1 सेकंड में 1 वेबर से घटकर 1 वेबर हो जाता है। कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल है-

(A) 9 वोल्ट

(B) 0.09 वोल्ट

(C) 0.9 वोल्ट

(D) 90 वोल्ट

Ans:- (C)

12th Physics Objective Questions in hindi, Class 12 physics objective questions in hindi,physics objective questions for 12th bihar board, physics objective questions for 12th bihar board pdf in hindi, physics objective questions and answers in hindi, 12th chemistry objective questions and answers in hindi, physics objective questions for 12th pdf hindi medium, physics objective questions in hindi, 12th physics objective questions and answers, bseb board 12th physics objective pdf, 12th physics questions and answers in hindi,12th physics important questions with answers, 12th physics objective pdf in hindi, 12th physics objective question in hindi, 12th physics objective answer 2022, 12th physics objective answer in hindi, 12th physics all objective questions and answers, physics 12th objective answer 2022, 12th physics objective bihar board, physics 12th objective 2022 bihar board, class 12th physics objective 2022, physics objective questions for 12th, 12th physics chapterwise objective questions in hindi, chapterwise objective question class 12 physics, Science Sangrah Official, bhautiki kaksha 12 objective questions in hindi, physics, 12th physics, 12th bhautiki, bhautiki important questions class 12,  12th physics mcq objective questions in Hindi, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन 2022, कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न, कक्षा 12 भौतिकी, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Bihar Board 12th Physics objective Question Hindi, bihar board exam 2022, Bseb Class 12 physics, Board Exam 2022, 12 वीं भौतिकी questions, कक्षा 12 भौतिक महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *