Hindi 100 Marks Bseb

ओ सदानीरा Objective Questions

ओ सदानीरा Objective Questions

  1. ‘ओ सदानीरा’ निबंध के निबंधकार का नाम बताएँ

(A) जगदीशचन्द्र माथुर      

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’   

(D) नामवर सिंह 

Answer ⇒ (A) जगदीशचन्द्र माथुर      

  1. जगदीशचन्द्र माथुर का जन्म कब हुआ था? 

(A) 15 जुलाई, 1916       

(B) 16 जुलाई, 1917

(C) 17 जुलाई, 1918       

(D) 18 जुलाई, 1919 

Answer ⇒ (B) 16 जुलाई, 1917

  1. गदीशचन्द्र माथुर का निधन कब हुआ था? 

(A) 12 मई, 1976         

(B) 13 मई, 1977

(C) 14 मई, 1978         

(D) 15 मई, 1979 

Answer ⇒ (C) 14 मई, 1978         

  1. जगदीशचन्द्र माथुर का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) जबलपुर, मध्यप्रदेश     

(B) इटारसी, मध्यप्रदेश

(C) सिमरिया, बिहार        

(D) बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ (D) बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

  1. चम्पारण में गाँधीजी के चमत्कार की कथा किसने लिखी है? 

(A) महात्मा गाँधी         

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) राजेन्द्र प्रसाद         

(D) राधाकृष्णन 

Answer ⇒ (C) राजेन्द्र प्रसाद         

  1. कौन-सी एकांकी जगदीश चन्द्र माथुर ने नहीं लिखी थी? 

(A) ‘मेरी बाँसुरी’, पहला राजा, दशरथनंदन

(B) आषाढ़ का एक दिन, लोहा सिंह

(C) भोर का तारा, कोणार्क, बंदी, शारदीया

(D) ‘ओ मेरे सपने’, मेरे श्रेष्ठ रंग एकांकी’, कुंवर सिंह की टेक’, ‘गगन सवारी’ 

Answer ⇒ (B) आषाढ़ का एक दिन, लोहा सिंह

  1. ‘बहुजन-सम्प्रेषण के माध्यम’ पुस्तक किसने लिखी है? 

(A) जितेन्द्र सहाय        

(B) मोहन राकेश 

(C) जगदीशचन्द्र माथुर    

(D) रामेश्वर सिंह ‘कश्यप’

Answer ⇒ (C) जगदीशचन्द्र माथुर    

  1. ‘परम्पराशील नाट्य’ पुस्तक किसने लिखी है? 

(A) रामेश्वर सिंह ‘कश्यप’ 

(B) जितेन्द्र सहाय 

(C) मोहन राकेश        

(D) जगदीशचन्द्र माथुर

Answer ⇒ (D) जगदीशचन्द्र माथुर

  1. ‘वसुंधरा भोगी मानव और धर्मांध मानव’- एक ही सिक्के के दोपहलू हैं।- किस पाठ में आया है?

(A) ओ सदानीरा         

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन 

(C) संपूर्ण क्रान्ति       

(D) अर्धनारीश्वर

Answer ⇒ (A) ओ सदानीरा         

  1. ‘धाँगड़’ शब्द का अर्थ ओराँव भाषा में क्या है? 

(A) भारी शरीर का आदमी   

(B) भाड़े का मजदूर 

(C) हल्के शरीर का आदमी   

(D) लँगड़े शरीर का आदमी

Answer ⇒ (B) भाड़े का मजदूर 

  1. जगदीशचन्द्र माथुर को कौन-सा पुरस्कार नहीं मिला था? 

(A) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(B) विद्या वारिधि की उपाधि

(C) कालिदास अवार्ड        

(D) बिहार राजभाषा पुरस्कार 

Answer ⇒ (A) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

  1. किस पाठ में आया है- “कैसी है चम्पारण की यह भूमि? मानोविस्मृति के हाथों अपनी बड़ी निधियों को सौंपने के लिए प्रस्तुत रहती है।”

(A) संपूर्ण क्रांति           

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन 

(C) अर्धनारीश्वर           

(D) ओ सदानीरा

Answer ⇒ (D) ओ सदानीरा

  1. ‘वैशाली महोत्सव का प्रतिवर्ष आयोजन किसने प्रारंभ करवाया? 

(A) जगदीश चन्द्र माथुर    

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) नागार्जुन              

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी

Answer ⇒ (A) जगदीश चन्द्र माथुर    

  1. ‘शिक्षा का उद्देश्य यह होगा कि बच्चे ऐसे पुरुष और महिलाओं केसम्पर्क में आएँ जो सुसंस्कृत हों और चरित्र जिनका निष्कलुष हो।” यह किसने कहा?

(A) जवाहर लाल नेहरू     

(B) महात्मा गाँधी 

(C) नरेन्द्र मोदी          

(D) नीतीश कुमार

Answer ⇒ (B) महात्मा गाँधी 

  1. वर्तमान शिक्षा पद्धति को तो मैं खौफनाक और हेय मानता हूँ। छोटेबच्चों के चरित्र और बुद्धि का विकास करने के बजाय यह पद्धति उन्हें बौना बनाती है।किसके विचार हैं?

(A) अब्दुल कलाम         

(B) नरेन्द्र मोदी 

(C) महात्मा गाँधी         

(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer ⇒ (C) महात्मा गाँधी         

  1. ‘मन’ कैसे ताल हैं? 

(A) गहरे                

(B) छोटे और विशाल

(C) उथले और छिछले      

(D) गहरे और विशाल

Answer ⇒ (D) गहरे और विशाल

  1. ‘चौर’ कैसे ताल हैं? 

(A) उथले                

(B) चौड़े

(C) गहरे                

(D) लबालब

Answer ⇒ (A) उथले                

  1. राजा हरि सिंह देव को किसका मुकाबला करना पड़ा था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक का   

(B) नादिरशाह का

(C) अहमद शाह का          

(D) बाबर का

Answer ⇒ (A) गयासुद्दीन तुगलक का   

  1. कौन सी कीर्ति माथुर जी की है ?

(A)  जानवर और जानवर    

(B) कहानी : नई कहानी

(C) यायावर याद रहेगा       

(D) भोर का तारा

Answer ⇒ (D) भोर का तारा

  1. गांधीजी चंपारण में कब आए ?

(A) अप्रैल 1918 में        

(B) अप्रैल 1920 में

(C) 20 जून 1917 में      

(D) अप्रैल 1917 में

Answer ⇒ (D) अप्रैल 1917 में

  1. वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किया ?

(A)  अज्ञेय          

(B) जगदीश चंद्र माथुर ने

(C } श्रीकृष्ण सिंह ने  

(D) अशोक वाजपेई ने

Answer ⇒ (B) जगदीश चंद्र माथुर ने

22.  ओ मेरे सपने क्या है ?

(A) उपन्यास       

(B) कहानी

(C)  खंडकाव्य      

(D)  नाटक

Answer ⇒ (D)  नाटक

  1. दस तस्वीरें के रचनाकार कौन है ?

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी    

(B) जगदीश चंद्र माथुर

(C)  देवेंद्र सत्यार्थी     

(D)  महादेवी वर्मा

Answer ⇒ (B) जगदीश चंद्र माथुर

  1. गौतम बुध का आविर्भाव कब हुआ था ?

(A) 2000 वर्ष पहले   

(B) ढाई हजार वर्ष पहले

(C) 3000 वर्ष पहले   

(D) 500 वर्ष पहले

Answer ⇒ (B) ढाई हजार वर्ष पहले

  1. थारण शब्द किस शब्द से विकसित है ?

(A) स्थल           

(B) स्थान

(C) थार            

(D) थल

Answer ⇒ (C) थार            

ओ सदानीरा Objective Questions, ओ सदानीरा objective, जगदीशचन्द्र माथुर, Digant bhag 2chapter-7ओ सदानीरा, Bihar Board Class 12th Hindi 100 marks, Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers, 12th Hindi chapter 7 all objective covered, digant Hindi chapter 7, HINDI 100 Marks Objective & Subjectve Question, CLASS 12TH HINDI 100 MARKS CHAPTER WISE OBJECTIVE QUESTION, ओ सदानीरा का सारांश, o sadanira objective questions, Hindi 100 Marks Most VVI Short Type Question 2022, Science Sangrah Official website, Science Sangrah, hindi 100 marks 12th objective 2022, 12th hindi book 100 marks objective, 12th hindi 100 marks, 12th hindi book 100 marks, 12th hindi 100 marks objective answer, hindi 100 marks 12th objective pdf download, 12th hindi book 100 marks objective pdf, 100 marks hindi 12th, hindi 100 marks 12th objective 2022, class 12th hindi chapter 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *