Hindi 100 Marks Bseb

अर्द्धनारीश्वर पाठ का सारांश

अर्द्धनारीश्वर पाठ लेखक परिचय

लेखक – रामधारी सिंह दिनकर

जन्म – 23 सितम्बर 1908

निधन- 24 अप्रैल 1974

जन्म स्थान – सिमरिया, बेगूसराय (बिहार)

माता – मनरूप देवी  पिता – रवि सिंह

शिक्षा- आरंभिक शिक्षा गाँव में, 1928 में मोकामा घाट रेल्वे हाई स्कूल से मैट्रिक 1932 में पटना कॉलेज से बी.ए. ( इतिहास )

रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएँ

  • प्रमुख काव्य – प्रणभंग ( 1929 ) रेणुका ( 1935 ) हुंकार ( 1938 ) , रसवंती ( 1940 ) कुरुक्षेत्र ( 1946 ) रश्मीरथी ( 1952 ) नीलकुसुम ( 1954 ) उर्वशी ( 1961 )

  • प्रमुख गद्य – मिट्टी की ओर ( 1946 ) संस्कृति के चार अध्याय ( 1956 ) काव्य की भूमिका ( 1958 )

अर्द्धनारीश्वर पाठ का सारांश लिखिए

प्रस्तुत निबंध अर्धनारीश्वर की रचना राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने की है । ऐसा माना जाता है कि अर्धनारीश्वर भारत का मिथकीय प्रतीक है जिसमे दिनकर जी ने अपना मनचीता आदर्श निरूपित किया है | मूलत : अर्धनारीश्वर भगवान शंकर और पार्वती का कल्पित रूप होता है जिसका आधा अंग पुरुष का और आधा अंग नारी का होता है| अर्धनारीश्वर इस बात का प्रतीक है कि स्त्री और पुरुष में कोई भेद नहीं है तथा एक का गुण दूसरे का दोष नहीं हो सकता अर्थात अगर पुरुषों में नारियों का गुण आ जाए तो इससे उसकी मर्यादा कम नहीं होगी बल्कि उनके गुणों में अभिवृद्धि होगी | लेकिन कृषि के विकास के बाद नारी की पराधीनता आरंभ हो गई | जिंदगी दो भागों में बंट गई | नारी घर में और पुरुष बाहर रहने लगे | दोनों अपने कर्तव्यों से विचलित हो गए | नर कर्कश और कठोर हो गया युद्धों में रक्त बहाते समय उसे इस बात का ध्यान ही नहीं रहा कि रक्त के पीछे जिनका सिंदूर बह रहा है उनका क्या होगा और न ही उन सिंदूरवालियों को ही फिक्र है | दिनकर जी कहते है कि अगर कौरवों की सभा में सन्धि वार्ता कृष्ण और दुर्योधन के बीच न होकर कुंती और गांधारी के बीच हुई होती तो शायद आज महाभारत का युद्ध नहीं होता |

रामधारी सिंह दिनकर ने इस निबंध में स्त्रियों के सम्मान को बढ़ाने पर बल दिया है | उन्होने गांधी और मार्क्स के विचारों की वकालत की है जिन्होने नारी जाती के सम्मान की बात कही है | उन्होने गांधी जी की पोती द्वारा लिखित पुस्तक   “ बापू मेरी माँ ” की भी चर्चा की है जिसमे पुरुषों में उपस्थित नारियों के गुण जैसे दया , क्षमा , इत्यादि को बतलाया गया है |

अर्द्धनारीश्वर पाठ से आपके परीक्षा में आने वाले प्रश्न

  1. अर्द्धनारीश्वर पाठ का सारांश लिखिए
  2. अर्द्धनारीश्वर पाठ के लेखक कौन हैं ?
  3. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब और कहा हुआ था ?
  4. अर्धनारीश्वर शीर्षक पाठ का सारांश लिखिए
  5. अर्धनारीश्वर का किस विधा से संबंध है

अर्धनारीश्वर निबंध का सारांश, अर्धनारीश्वर उपन्यास का सारांश, अर्धनारीश्वर रामधारी सिंह दिनकर, अर्धनारीश्वर रचना किसकी है, ardhnarishwar summary in hindi, ardhnarishwar summary in hindi class 12, ardhnarishwar summary class 12, ardhnarishwar kiski rachna hai, science sangrah official website, hindi 100 marks class 12th chapter 4, bihar board hindi 100 marks, class 12th hindi 100 marks, 12th hindi 100 marks important questions 2022, bihar board hindi.

One Reply to “अर्द्धनारीश्वर पाठ का सारांश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *