Hindi 100 Marks Bseb

प्यारे नन्हे बेटे को Objective Questions

प्यारे नन्हे बेटे को Objective Question

  1. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहां हुआ था ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D)  छत्तीसगढ़

Ans – (D)  छत्तीसगढ़

  1. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1 जनवरी 1937 को

(B) 12 फरवरी 1937 को

(C) 20 मई 1934 को

(D) 12 जुलाई 1944 को

Ans – (A) 1 जनवरी 1937 को

  1. कौन सी कीर्ति विनोद कुमार शुक्ल की नहीं है ?

(A) सब कुछ होना बचा रहेगा

(B) वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया विचार की तरह

(C) नौकर का कमीज

(D) असाध्य वीणा

Ans – (D) असाध्य वीणा

  1. मेहनतकश और औरत को कवि ने किस रूप में देखा है ?

(A) सोना

(B) लोहा

(C) पत्थर

(D) लकड़ी

Ans – (B) लोहा

  1. कौन सी कृति विनोद कुमार शुक्ल की है ?

(A) दीवार में एक खिड़की रहती थी

(B)  कुछ पत्ते कुछ चिट्टियां

(C) हारे को हरिनाम

(D) मौत मुस्कुराए

Ans – (A) दीवार में एक खिड़की रहती थी

  1. विनोद कुमार शुक्ल की किस कृति पर मणिकौल ने फिल्म बनाई थी ?

(A) दीवार में एक खिड़की रहती थी

(B) पेड़ पर कमरा

(C) नौकर का कमीज

(D) खिलेगा तो देखेंगे

Ans – (C) नौकर का कमीज

  1. पत्नी बिटिया को क्या करती है ?

(A) डांटते थे

(B) पढ़ाते थे

(C) सुलाती थी

(D) समझाती थी

Ans – (D) समझाती थी

  1. पिता बिटिया को क्या करता है ?

(A) घुमाता है

(B) चलाता है

(C) सीखलाता है

(D) मारता है

Ans – (C) सीखलाता है

  1. ‛प्यारे नन्हे बेटे को’ कविता ने कविता में लोहा किसका प्रतीक है ?

(A)  बंदूक का

(B) मशीन का

(C)  कर्म का

(D) धर्म का

Ans – (C)  कर्म का

  1. ‛प्यारे नन्हे बेटे को’ के रचयिता हैं ?

(A) नीरज

(B) बच्चन

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अशोक बाजपेई

Ans – (C) विनोद कुमार शुक्ल

  1. ‛प्यारे नन्हे बेटे को’ कविता किस संकलन से ली गई है ?

(A) ‛वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया विचार की तरह’ से

(B) ‛सब कुछ होना बचा रहेगा’ से

(C) ’लगभग जय हिंद’ से

(D) ‛हिमकिरीतिनी’ से

Ans – (A) ‛वह आदमी नया गरम कोट पहन कर चला गया विचार की तरह’ से

  1. ‛नौकर का कमीज’ क्या है ?

(A) कहानी

(B) प्रबंधकाव्य

(C) उपन्यास

(D) संस्मरण

Ans – (C) उपन्यास

प्यारे नन्हे बेटे को Objective Questions, प्यारे नन्हे बेटे को class 12 hindi, bihar board class 12 hindi 100 marks, hindi book class 12 bihar board 100 marks, hindi book class 12 bihar board, 100 marks solution
bihar board class 12 hindi, 100 marks book bihar board 12th hindi, 100 marks book pdf, hindi book class 12, bihar board 100 marks pdf download, bihar board class 12 hindi, 100 marks model paper, bihar board 12th hindi 100 marks model paper, hindi 100 marks 12th objective, hindi book class 12 bihar board 100 marks pdf, hindi book class 12 bihar board 100 marks syllabus, hindi book class 12 bihar board 100 marks, hindi 12th 100 marks, प्यारे नन्हें बेटे को वस्तुनिष्ठ प्रश्न, विनोद कुमार शुक्ल, प्यारे नन्हें बेटे को कविता विनोद कुमार शुक्ल की ‘वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह’ कविता संकलन से लिया गया है, विनोद कुमार शुक्ल की कविता प्यारे नन्हें बेटे को, हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव प्रशन, Hindi 100 Marks Inter Exam 2022, Class 12th Hindi 100 Marks Objective, प्यारे नन्हे बेटे को objective questions, प्यारे नन्हे बेटे को objective questions 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *