Physics Class 11

11th physics chapter 2 objective in hindi

मात्रक एवं मापन Objective

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा I. मात्रक नहीं है?

(i) ऐम्पियर

(ii) केण्डिला

(iii) न्यूटन

(iv) केल्विन

Ans (iii) न्यूटन

  1. निम्नलिखित में से कौन दूरी का मात्रक नहीं है?

(i) ऐंग्स्ट्रॉम

(ii) फर्मी

(iii) बार्न

(iv) पारसेक

Ans (iii) बार्न

  1. पारसेक मात्रक है।

(i) समय का

(ii) दूरी को

(iii) आवृत्ति का

(iv) कोणीय संवेग का

Ans (ii) दूरी का

  1. प्रकाश वर्ष मात्रक है।

(i) समय का

(ii) दूरी का

(iii) वेग का

(iv) प्रकाश की तीव्रता का

Ans (ii) दूरी का

  1. नाभिकीय त्रिज्या 10-15 मीटर कोटि की है। इसे व्यक्त करने के लिए उपयुक्त मात्रक है

(i) माइक्रोन

(ii) मिमी

(iii) ऐंग्स्ट्राम

(iv) फर्मी

Ans (iv) फर्मी

  1. निम्नलिखित में से व्युत्पन्न मात्रक है।

(i) केण्डिला

(ii) किग्रा

(iii) न्यूटन

(iv) मीटर

Ans (iii) न्यूटन

  1. एक माइक्रोन (μ) होता है।

(i) 10-9 मी

(ii) 10-12 मी

(iii) 10-6 मी

(iv) 10-15 मी

Ans (iv) 10-15 मी

  1. एक नैनोमीटर तुल्य है ।

(i) 10-9 मिमी

(ii) 10-6 सेमी

(iii) 10-7 सेमी

(iv) 10-9 सेमी

Ans (iii) 10-7 सेमी

  1. 1 सेकण्ड तुल्य है।

(i) क्रिप्टॉन घड़ी के 1650763.73 आवर्गों के

(ii) क्रिप्टॉन घड़ी के 652189.63 आवर्ती के

(iii) सीजियम घड़ी के 1650763.73 आवर्ती के

(iv) सीजियम घड़ी के 91926317770 आवर्ती के

Ans (iv) सीजियम घड़ी के 91926317770 आवर्ती के

  1. एक प्रकाश वर्ष दूरी बराबर है।

(i) 9.46 x 1010 किमी

(ii) 9.46 x 1012 किमी

(iii) 9.46 x 1012 मीटर

(iv) 9.46 x 1015 सेमी

Ans (ii) 9.46 x 1012 किमी

  1. 106डाइन/सेमी2का दाब किसके बराबर है?

(i) 107 न्यूटन/मीटर2

(ii) 106 न्यूटन/मीटर2

(iii) 105 न्यूटन/मीटर2

(iv) 104 न्यूटन/मीटर2

Ans (iii) 106 न्यूटन/मीटर2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *