Physics Class 11

11th physics chapter 4 objective in hindi

समतल में गति Objective

  1. मीनार की छत से एक गेंद को किक किया जाता है तो गेंद पर लगने वाले क्षैतिज एवं ऊध्र्वाधर त्वरण का मान होगा

(i) 0 एवं 9.8 मी/से2

(ii) 9.8 मी/से एवं 9.8 मी/से-2

(iii) 9.8 मी/से-2  एवं 0

(iv) 9.8 मी/से-2 एवं 4.9 मी/से -2

Ans (i) 0 एवं 9.8 मी/से2

  1. प्रक्षेप्य गति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी राशि संरक्षित रहती है?

(i) यान्त्रिक ऊर्जा

(ii) स्थितिज ऊर्जा

(iii) संवेग

(iv) गतिज ऊर्जा

Ans (i) यान्त्रिक ऊर्जा

  1. क्षैतिजत: कुछ ऊँचाई पर जाते हुए एक बम वर्षक विमान को पृथ्वी पर किसी लक्ष्य पर बम मारने के लिए बम तब गिराना चाहिए जब वह

(i) लक्ष्य के ठीक ऊपर है।

(ii) लक्ष्य से आगे निकल जाता है।

(iii) लक्ष्य के पीछे है।

(iv) उपर्युक्त तीनों सही हैं।

Ans (iii) लक्ष्य के पीछे है।

  1. प्रक्षेप्य पथ के उच्चतम बिन्दु पर त्वरण का मान होता है।

(i) अधिक

(ii) न्यूनतम

(iii) शून्य

(iv) g के बराबर

Ans (iv) g के बराबर

  1. एक प्रक्षेप्य गतिज ऊर्जा K से प्रक्षेपित किया जाता है। यदि यह अधिकतम परास तक जाए तो इसकी अधिकतम ऊँचाई पर गतिज ऊर्जा होगी

(i) 0.25K

(ii) 0.5K

(iii) 0.75K

(iv) 1.0K

Ans (ii) 0.5K

  1. जब किसी वस्तु को महत्तम परास (maximum range) वाले कोण से फेंका जाता है। तब उसकी गतिज ऊर्जा है। अपने पथ की महत्तम ऊँचाई वाले बिन्दु पर उसकी क्षैतिज गतिज ऊर्जा है।

(i) E

(ii) E/2

(iii) E/3

(iv) शून्य

Ans (ii) E/2

  1. 30° कोण पर झुके नत समतल के निचले सिरे पर एक कण प्रक्षेपित किया जाता है। क्षैतिज . से किस कोण 80 पर कण प्रक्षेपित किया जाये ताकि वह नत समतल पर अधिकतम परास में किया , प्राप्त कर सके?

(i) 45°

(ii) 53°

(iii) 75°

(iv) 60°

Ans (iii) 75°

  1. क्रिकेट का कोई खिलाड़ी किसी गेंद को पृथ्वी पर अधिकतम 100 मीटर क्षैतिज दूरी तक फेंक सकता है। वह खिलाड़ी उसी गेंद को पृथ्वी से ऊपर जिस अधिकतम ऊँचाई तक फेंक सकता है, है।

(i) 100 मीटर

(ii) 50 मीटर

(iii) 25 मीटर

(iv) 15 मीटर

Ans (ii) 50 मीटर है

  1. एक प्रक्षेप्य को क्षैतिज परास, उसकी अधिकतम प्राप्त ऊँचाई का चार गुना है। क्षैतिज से इसका प्रक्षेप्य कोण होगा

(i) 30°

(ii) 60°

(iii) 45°

(iv) 90°

Ans (iii) 45°

  1. अधिकतम परास के लिए किसी कण का प्रक्षेपण कोण होना चाहिए

(i) क्षैतिज से 0° के कोण पर

(ii) क्षैतिज से 60° के कोण पर

(iii) क्षैतिज से 30°के कोण पर

(iv) क्षैतिज से 450 के कोण पर

Ans (iv) क्षैतिज से 450 के कोण पर

  1. एक गेंद किसी मीनार की चोटी से 60° कोण पर (ऊध्र्वाधर से) प्रक्षेपित की जाती है।इसके वेग का ऊर्ध्व घटक

(i) लगातार बढ़ता जायेगा

(ii) लगातार घटता जायेगा

(iii) अपरिवर्तित रहेगा

(iv) पहले घटता है तथा फिर बढ़ता है।

Ans (iv) पहले घटता है तथा फिर बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *