Hindi 100 Marks Bseb

रोज Objective Questions

रोज Objective Questions

  1. रोज कहानी की नायिका है –

(A) मधुमालती             

(B) मालती

(C) मालविका              

(D) माधवी

Ans -(B) मालती

  1. ‛नदी के द्वीप’ किसकी रचना है ?

(A) उदय प्रकाश.       

(B) अज्ञेय

(C)  मलयज              

(D) मनी मधुकर

Ans -(B) अज्ञेय

3.अज्ञेय किस वाद से है ?

(A)  छायावाद           

(B)  प्रयोगवाद

(C)  रहस्यवाद          

(D)  स्वच्छंदतावाद

Ans -(B)  प्रयोगवाद

  1. रोज’ इनमें से क्या है ?

(A) निबंध                 

(B) कहानी

(C) उपन्यास का अंश 

(D) आलोचना का अंश

Ans -(B) कहानी

  1. कौन सी कृति अज्ञेय की है ?

(A) पल्लव                

(B) कितनी नावों में कितनी बार

(C) ओ सदानीरा        

(D) हरी घास पर क्षणभर

Ans –(B) कितनी नावों में कितनी बार

  1. कौन सी पुस्तक अज्ञेय की हैं ?

(A) मिट्टी की ओर           

(B) मौत मुस्कुराई

(C)  हरी घास पर क्षणभर 

(D) ओ सदानीरा

Ans -(C)  हरी घास पर क्षणभर 

  1. किस पाठ में आया है- ‘दोपहर में उस सूने आँगन में पैर रखते हीमुझे ऐसा जान पड़ा, मानों उस पर किसी शाम की छाया मँडरा रही हो।

(A) रोज

(B) अर्धनारीश्वर

(C) तिरिछ

(D) ओ सदानीरा

Ans -(A) रोज

  1. किस पाठ में आया है ‘तीन बज गए’, ‘चार बज गए’, ‘ग्यारह बजगए’

(A) अर्धनारीश्वर

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(C) तिरिछ

(D) रोज

Ans -(D) रोज

  1. ‘विस्मय’ शब्द का अर्थ बताएँ।

(A) अस्थायी

(B) अचानक

(C) अचरज

(D) अपराध

Ans -(C) अचरज

  1. ‘वामता’ शब्द का अर्थ बताएँ।

(A) नारीत्व

(B) पुरुषार्थता

(C) स्त्रैणता

(D) विपरीतता

Ans -(D) विपरीतता

  1. ‘अकथ्य’ शब्द का अर्थ बताएँ।

(A) जिसे कहा न जा सके

(B) जो कहा जा सके

(C) जो कहानी कही गयी

(D) जो कथा समझी गयी

Ans -(A) जिसे कहा न जा सके

  1. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के कहानीकार बताएँ।

(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(B) प्रेमचंद

(C) मोहन राकेश

(D) जगदीश चन्द्र माथुर

Ans -(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

  1. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कब हुआ था?

(A) 06 मार्च, 1910 ई०

(B) 07 मार्च, 1911 ई०

(C) 08 मार्च, 1912 ई०

(D) 09 मार्च, 1913 ई०

Ans -(B) 07 मार्च, 1911 ई०

  1. ‘अज्ञेय’ जी का निधन कब हुआ था?

(A) 02 अप्रैल, 1985 ई०

(B) 03 अप्रैल, 1986 ई०

(C) 04 अप्रैल, 1987 ई०

(D) 05 अप्रैल, 1988 ई०

Ans -(C) 04 अप्रैल, 1987 ई०

  1. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश

(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(C) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(D) कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

Ans -(D) कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

  1. ‘अज्ञेय’ जी का मूल-निवास कहाँ था?

(A) कर्तारपुर, पंजाब

(B) लमही, वाराणसी

(C) इटारसी, मध्यप्रदेश

(D) जबलपुर, मध्यप्रदेश

Ans –(A) कर्तारपुर, पंजाब

  1. ‘रोज’ शीर्षक कहानी का पूर्व नाम क्या था?

(A) लौटती पगडंडियाँ

(B) छोड़ा हुआ रास्ता

(C) विपथगा

(D) गैंग्रीन

Ans -(D) गैंग्रीन

class 12 hindi chapter 4 question answer, रोज Objective Questions, रोज, class 12 hindi chapter 4 question answer bseb, Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers, Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers, गद्य Chapter 4 roj, रोज चैप्टर हिंदी 100 मार्क्स ऑब्जेक्टिव प्रशन, गद्यखण्ड Chapter 5 रोज, रोज शीर्षक निबंध के लेखक कौन है, Science Sangrah Official website, Science Sangrah, रोज कहानी, रोज अज्ञेय की कहानी, सच्चिदानंद हीरानंद, class 12 hindi 100 marks, class 12 hindi book 100 marks, 12th class hindi 100 marks, 100 marks hindi 12th, 12th hindi 100 marks, 12th hindi 100 marks objective, roj objective questions 2022 board exam, inter ka objective question 2022, 12th 100Marks Hindi VVI Objective Question, 12th Bihar board Exam Chapter Wise 100 Marks Hindi Objective Subjective Question Answer, 100 Marks Hindi VVI Objective Question, 100 Marks Hindi ka VVi Objective chapter Wise Question,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *