Hindi 100 Marks Bseb

तिरिछ पाठ का सारांश

तिरिछ पाठ लेखक परिचय

  • लेखक – उदय प्रकाश

  • जन्म – 01 जनवरी 1952

  • जन्म स्थान – गाँव सीतापुर (छत्तीसगढ़ अंचल), जिला शहडोल, मध्यप्रदेश, भारत

उदय प्रकाश की रचनाएँ

  • मुख्य रचनाएँ – मोहनदास (कहानी), सुनो क़ारीगर, अबूतर कबूतर (दोनो कविता)
  • अन्य रचनाएँ – अबूतर-कबूतर, रात में हारमोनियम

तिरिछ पाठ का सारांश लिखिए

‘तिरिछ’ कहानी का केन्द्रीय भाव लेखक के पिताजी से सम्बन्धित है । इसका संबंध लेखक के सपने से भी है । इसके अतिरिक्त , शहर के प्रति जो जन्मजात भय होता है उसकी विवेचना भी इस कहानी में की गई है । गाँव एवं शहर की जीवन – शैली का इसमें तुलनात्मक अध्ययन अत्यन्त सफलतापूर्वक किया गया है । गाँव की सादगी तथा शहर का कृत्रिम आचरण इसमें प्रतिबिंबित होता है । लेखक के पिताजी जो पचपन साल के वयोवृद्ध व्यक्ति हैं , उनकी विशिष्ट जीवन शैली है । वह मितभाषी (कम तथा आवश्यकतानुसार बोलनेवाला) हैं । उनका कम बोलना , हमेशा मुँह में तम्बाकू का भरा रहना भी है । बच्चे उनका आदर करते थे तथा उनकी कम बोलने की आदत के कारण सहमे भी रहते थे । घर की आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं थी । एक दिन शाम को जब वे टहलने निकले तो एक विषैले जन्तु तिरिछ ने उन्हें काट लिया । उसका विष साँप की तरह जहरीला तथा प्राणघातक होता है । रात में झाड़ – फूंक तथा इलाज चला दूसरे दिन सुबह उन्हें शहर की कचहरी में मुकदमें की तारीख के क्रम में जाना था । घर से वे गाँव के ही ट्रैक्टर पर सवार होकर शहर को रवाना हुए । वे तिरिछ द्वारा काटे जाने की घटना का वर्णन ट्रैक्टर पर सवार अन्य लोगों से करते हैं । ट्रैक्टर पर सवार उनके सहयात्री पं० राम अवतार ज्योतिषी के अलावा वैद्य भी थे । उन्होंने रास्ते में ट्रैक्टर रोककर उनका उपचार किया । धतूरे की बीज को पीसकर उबालकर काढ़ा बनाकर उन्हें पिलाया गया । ट्रैक्टर आगे बढ़ा तथा शहर पहुँचकर लेखक के पिताजी ट्रैक्टर से उतरकर कचहरी के लिए रवाना हुए । यह समाचार पं० राम अवतारजी ने गाँव आकर बताया , क्योंकि वे ( लेखक के बाबूजी ) शाम को घर नहीं लौटे थे , विभिन्न स्रोतों से उनके विषय में निम्नांकित जानकारी प्राप्त हुई । ट्रैक्टर से उतरते समय उनके सिर में चक्कर आ रहा था तथा कंठ सूख रहा था । 

गाँव के मास्टर नंदलाल , जो उनके साथ थे , उन्होंने बताया । इस बीच वे स्टेट बैंक की देशबंधु मार्ग स्थित शाखा , सर्किट हाउस के निकट वाले थाने में गए । उक्त स्थान पर उन्हें अपराधी प्रवृत्ति तथा आसामाजिक तत्व समझकर कर काफी पिटाई की गई और वे लहु – लुहान हो गए । अंत में वे इतवारी कॉलोनी गए । वहाँ उनको कहते सुना गया , ” मैं राम स्वारथ प्रसाद , एक्स स्कूल हेडमास्टर एंड विलेज हेड ऑफ …. ग्राम बकेली …. ! ” किन्तु वहाँ उन्हें पागल समझकर कॉलोनी के छोटे – बड़े लड़कों ने उनपर पत्थर बरसाकर रही – सभी कसर निकाल दी । उनका सारा शरीर लहु – लुहान हो गया । घिसते – पिटते लगभग शाम छः बजे सिविल लाइंस की सड़क की पटरियों पर बनी मोचियों की दुकान में से गणेशवा मोची की दूकान के अन्दर चले गए । गणेसवा मोची उनके बगल के गाँव का रहनेवाला था । उसने उन्हें पहचाना । कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई । इस प्रकार इस कहानी के द्वारा लेखक ने सांकेतिक भाषा शैली में आधुनिक शहरों में पसर रही विकृतियों एवं विसंगतियों पर कटाक्ष किया है । दूषित मानसिकता से ग्रसित शहरी जीवन – शैली ” तिरिछ ” की इस तरह भयानक तथा विषैली हो गई । वास्तविकता की तह में गए बगैर हम दरिन्दगी तथा अमानवीय कृत्यों पर उतर आते हैं ।

लेखक का मन्तव्य ( उद्देश्य ) निम्नांकित पंक्तियों से स्पष्ट हो जाता है , ” इस समय पिता जी को कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा होगा , क्योंकि वे अच्छी तरह से पूरी तार्किकता और गहराई के साथ विश्वास करने लगे होंगे कि सब सपना है और जैसे ही वे जागेंगे , सब कुछ ठीक हो जाएगा । ” लेखक पुनः कहता है- ” इसके पीछे पहली वजह तो यही थी कि उन्हें यह अच्छी तरह से पता था कि वे सपने के भीतर जा रहे हैं और इससे किसी को कोई चोट नहीं आएगी । ” इससे कहानी में लेखक का संदेश स्पष्ट परिलक्षित होता है।

तिरिछ पाठ से आपके परीक्षा में आने वाले प्रश्न

  1. तिरिछ पाठ का सारांश लिखें।
  2. तिरिछपाठ के लेखक कौन हैं ?
  3. उदय प्रकाश का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
  4. तिरिछ पाठ की विशेषताएँ

उदय प्रकाश तिरीछ पाठ सारांश, tirichh summary in hindi, तिरिछ कहानी के कहानीकार हैं, तिरिछ कहानी का सारांश लिखिए, तिरिछ कहानी के कहानीकार हैं, tirksha path ka sarans, 12th hindi 100 marks, hindi class 12 chapter 12, bseb hindi class 12, hindi class 12th science, hindi 100 marks bseb, hindi 100 marks summary pdf, important summary hindi 100 marks 2022, science sangrah official website, science sangrah hindi 100 marks, bihar board class 12th hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *