Physics Class 12

Physics Class 12 Chapter 8

वैद्युत चुम्बकीय तरंगें Objective Questions

  1. विद्युत चुंबकीय तरंग होता है :

(A) अनुदैर्ध्य

(B) अनुप्रस्थ

(C) प्रगामी तरंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. बादलों के द्वारा परावर्तन होता है –

(A) सूक्ष्म तरंगों का

(B) रेडियो तरंगों का

(C) अवरक्त किरणों का

(D) पराबैगनी किरणों का  

Ans (C)

  1. निम्नलिखित में से किस की महत्तम वेधन क्षमता है ?

(A) एक्स किरणें

(B) कैथोड किरणें  

(C) ɑ किरणें

(D) गामा किरणें

Ans (D)

  1. किसी विद्युत चुंबकीय विकिर्ण की उर्जा 2 KeV है । यह विकिर्ण जिस क्षेत्र से संबंधित है , वह है –

(A) दृश्य प्रकाश

(B) X-किरण

(C) पराबैगनी

(D) अवरक्त

Ans (B)

  1. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है :

(A) अल्ट्रावायलेट किरणें

(B) अवरक्त किरणें

(C) दृश्य प्रकाश

(D) कोई नहीं

Ans (A)

  1. चुंबकीय क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र के अनुपात (B/E) का मात्रक होता है :

(A) ms -1

(B) sm -1

(C) ms

(D) ms-2

Ans (B)

  1. विस्थापन धारा घनत्व का मात्रक

(A) Am

(B) Am

(C) Ohm

(D) J

Ans (A)

  1. बहुमूल्य नंगों पत्थरों की पहचान में कौन सहायक होती है :

(A) अल्ट्रावायलेट किरणें

(B) अवरक्त किरणें

(C) X-rays

(D) कोई नहीं

Ans (A)

  1. यदि X- किरणें , गामा किरणें तथा पराबैगनी किरणों की आवृत्तियाँ क्रमसः a, b & c हो तो :

(A) a < b < c

(B) a > b > c

(C) a > b , b < c

(D) a < b , b > c  

Ans (A)

  1. विद्युत चुंबकीय तरंग कौन सा गुण प्रदर्शित नहीं करता है ?

(A) परावर्तन

(B) ध्रुवन

(C) विवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (D)

  1. अवरक्त किरणों का मुख्य प्रभाव है :

(A) देखने की संवेदना

(B) उष्मीय

(C) प्रकाश वैद्युत प्रभाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. निम्न में से किसकी तरंग लंबाई न्यूनतम होती हैं ?

(A) एक्स किरणें

(B) रेडियो तरंग

(C) गामा किरणें

(D) टेलीविजन तरंग

Ans (C)

  1. प्रकाश विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में संचरित होता है- यह मत दिया –

(A) मैक्सवेल ने

(B) कूलाम ने

(C) एंपियर ने

(D) न्यूटन ने

Ans (A)

  1. विद्युत चुंबकीय तरंगों के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है –

(A) हां

(B) नहीं

(C) कभी-कभी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. विद्युत चुंबकीय तरंगे उत्पन्न होती हैं –

(A) स्थिर आवेश द्वारा

(B) आवेशहीन कर द्वारा

(C) नियत वेग से गतिशील आवेश द्वारा

(D) त्वरित आवेश द्वारा  

Ans (D)

  1. जब कोई तरंग किसी माध्यम में प्रवेश करती है तो किसका परिवर्तन नहीं होता है –

(A) तरंग की आवृत्ति का

(B) तरंग के वेग का

(C) तरंग के आयाम का

(D) तरंगदैर्ध्य का

Ans (A)

  1. किसी विद्युत चुंबकीय तरंग में विद्युत क्षेत्र का आयाम 5 वोल्ट/मीटर है। तो चुंबकीय क्षेत्र का आयाम है –

(A) 1.5 × 109 टेस्ला

(B) 1.67 × 10-8 टेस्ला

(C) 5 टेस्ला

(D) 1.75 × 10-10 टेस्ला

Ans (B)

  1. मुक्त आकाश में 3 × 1019 हर्ट्स की आवृत्ति की विद्युत चुंबकीय तरंग का तरंगदैर्ध्य ज्ञात कीजिए –

(A) 0.1 Å

(B) 0.5 Å

(C) 1.0 Å

(D) 1.5 Å

Ans (A)

  1. एक रेडियो 5 MHz से 12 MHz बैंड के किसी स्टेशन से समस्वरित हो सकता है। संगत तरंगदैर्ध्य बैंड क्या है –

(A) 40-70 मीटर

(B) 10-30 मीटर

(C) 25-40 मीटर

(D) 5-20 मीटर

Ans (C)

  1. किसके लिए तरंगदैर्घ्य का मान अधिकतम है? 

(A) रेडियो तरंग

(B) एक्स किरणें

(C) पराबैंगनी 

(D) अवरक्त किरणें

Ans (A)

  1. इनमें से किसका तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है :

(A) x-किरणें 

(B) Y-किरणें

(C) माइक्रो तरंग

(D) रेडियो तरंग

Ans (B)

  1. माइक्रो तरंग की आवृत्ति परास है :

(A) 3 x 108 से 4 x 104

(B) 7.5 x 104 से 3.8 x 1011

(C) 3 x 1021 से 3 x 1018

(D) 3 x 1011 से  3 x 1018

Ans (D)

  1. विद्युत चुम्बकत्व के नियमानुसार प्रकाश की निर्वात् में चाल सभीजड़त्वीय निर्देशतंत्रों में होगी

(A) समान 

(B) अलग-अलग

(C) अनिश्चित 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. मैक्सवेल समीकरण चार नियमों को निरूपित करता है। इनमेंमैक्सवेल-एम्पियर नियम संबंधित करता है

(A) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल धारा से

(B) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल विस्थापन धारा से

(C) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को धारा से

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans (A)

  1. विस्थापन धारा का मात्रक है

(A) A

(B) Am

(C) OmA

(D) J

Ans (A)

  1. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है

(A) अल्ट्रावायलेट किरणें

(B) अवरक्त किरणें 

(C) दृश्य प्रकाश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीचकलान्तर होता है

(A) 0

(B) π / 2

(C) π

(D) कुछ भी 

Ans (A)

  1. विद्युत्-चुम्बकीय तरंग का संचरण

(A) विद्युतीय क्षेत्र के लम्बवत्

(B) चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत्

(C) दोनों के लम्बवत् होता है

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans (C)

  1. इनमें से कौन गलत कथन है? 

(A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें अनुप्रस्थ होती हैं

(B) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें निर्वात् में प्रकाश के वेग से चलती हैं 

(C) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों के वेग सभी माध्यमों में समान होती है

(D) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें त्वरित आवेश से उत्सर्जित होती है । 

Ans (C)

  1. दूर संचार के लिए उपयुक्त विकिरण है

(A) पराबैंगनी 

(B) अवरक्त

(C) माइक्रो तरंगें

(D) दृश्य प्रकाश

Ans (C)

  1. माइक्रोतरंग की आवृत्ति है

(A) रेडियो तरंग की आवृत्ति से कम

(B) रेडियो तरंग की आवृत्ति से अधिक

(C) प्रकाश तरंग की आवृत्ति से अधिक

(D) श्रव्य परास से कम 

Ans (B)

  1. विद्युत्-चुम्बकीय तरंग कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती है? 

(A) परावर्तन 

(B) ध्रुवण

(C) विवर्तन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (D)

  1. किसी विद्युत चुम्बकीय विकिर्ण की ऊर्जा 2 Kev है। यह विकीर्ण जिस क्षेत्र से संबंधित है, वह है

(A) दृश्य प्रकाश

(B) X-किरण

(C) पराबैंगनी

(D) अवरक्त 

Ans (B)

12th Physics Objective Questions in hindi, Class 12 physics objective questions in hindi,physics objective questions for 12th bihar board, physics objective questions for 12th bihar board pdf in hindi, physics objective questions and answers in hindi, 12th chemistry objective questions and answers in hindi, physics objective questions for 12th pdf hindi medium, physics objective questions in hindi, 12th physics objective questions and answers, bseb board 12th physics objective pdf, 12th physics questions and answers in hindi,12th physics important questions with answers, 12th physics objective pdf in hindi, 12th physics objective question in hindi, 12th physics objective answer 2022, 12th physics objective answer in hindi, 12th physics all objective questions and answers, physics 12th objective answer 2022, 12th physics objective bihar board, physics 12th objective 2022 bihar board, class 12th physics objective 2022, physics objective questions for 12th, 12th physics chapterwise objective questions in hindi, chapterwise objective question class 12 physics, Science Sangrah Official, bhautiki kaksha 12 objective questions in hindi, physics, 12th physics, 12th bhautiki, bhautiki important questions class 12,  12th physics mcq objective questions in Hindi, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन 2022, कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न, कक्षा 12 भौतिकी, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Bihar Board 12th Physics objective Question Hindi, bihar board exam 2022, Bseb Class 12 physics, Board Exam 2022, 12 वीं भौतिकी questions, कक्षा 12 भौतिक महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर, 12th Physics Ch 8 Objective, Science Sangrah Official, Science sangrah Class 12 physics, वैद्युत चुम्बकीय तरंगें Objective Questions, वैद्युत चुम्बकीय तरंगें Objective Questions in hindi, electromagnetic induction class 12 physics, electromagnetic induction class 12, electromagnetic induction class 12 objective questions in hindi, 12th physics, Physics, Bhautiki kaksha 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *