Physics Class 12

Physics Class 12 Chapter 7

प्रत्यावर्ती धारा Objective Questions

  1. यदि कुंडली का तल चुंबकीय क्षेत्र के समांतर है। तो प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा –

(A) न्यूनतम

(B) अधिकतम

(C) सामान रहेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. आवृत्ति का मात्रक होता है –

(A) 1/सेकंड

(B) सेकंड

(C) मीटर/सेकंड

(D) कूलाम/सेकंड

Ans (A)

  1. एक Ω का प्रतिरोधक 220वोल्ट, 50Hz आवृत्ति की सप्लाई से जुड़ा है। तो परिपथ में धारा का irms मान कितना है –

(A) 2.60 एम्पियर

(B) 3.20 एम्पियर

(C) 2.20 एम्पियर

(D) 3.60 एम्पियर

Ans (C)

  1. जब प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में केवल प्रतिरोध R होता है तो वोल्टेज और धारा के बीच का कलान्तर होता है –

(A) 0°

(B) 30°

(C) 60°

(D) 90°

Ans (A)

  1. क्या प्रेरकत्व L को दिष्ट धारा (C.) के प्रयोग में ले सकते हैं –

(A) हां

(B) नहीं

(C) कह नहीं सकते

(D) कोई नहीं

Ans (A)

  1. वाटहीन धारा के लिए धारा i तथा वोल्टेज V के बीच का कलान्तर होता है –

(A) 2π/3

(B) π/2

(C) π/4

(D) π/6

Ans (B)

  1. चोक कुंडली का प्रयोग किया जाता है –

(A) प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) में

(B) दिष्ट धारा (D.C.) में

(C) (a) और (b) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. एक प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में 8Ω का प्रतिरोध तथा 6Ω प्रतिघात का प्रेरकत्व श्रेणी क्रम में लगे हैं। परिपथ की प्रतिबाधा होगी –

(A) 7 Ω

(B) 14 Ω

(C) 12 Ω

(D) 10 Ω

Ans (D)

  1. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा I एवं वोल्टेज के बीच कलान्तरहो तो धारा का वाटहीन घटक होगा :

(A) Icosα

(B) Isinα

(C) Itanα

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा एवं विभवान्तर के बीच कलान्तर θ है। तब शक्ति गुणांक होगा :

(A) cosθ

(B) sinθ

(C) tanθ

(D) 1θ

Ans (A)

  1. चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त निम्न पर आधारित है :

(A) कोणीय संवेग संरक्षण

(B) स्वप्रेरण 

(C) अन्योन्य प्रेरण

(D) संवेग संरक्षण

Ans (B)

  1. एक उच्चायी परिमापित्र में कुण्डलियों में फेरों की संख्या में प्रथांमकमें N1 तथा द्वितीयक में N2 तक

(A) N1 = N2

(B) N1 < N2 

(C) N1 > N2

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. C. का समीकरण i = 50 sin100t है तो धारा की आवृत्तिहोगी

(A) 50π हर्टज 

(B) 50 / π हर्टज 

(C) 100π हर्टज 

(D) 100 / π हर्टज 

Ans (B)

  1. युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देता है उसे क्या कहते हैं? 

(A) प्रतिरोध 

(B) अपचायी ट्रांसफॉर्मर

(C) उच्चायी ट्रांसफॉर्मर

(D) ट्रांसफॉर्मर

Ans (B)

  1. यदि LCR परिपथ में L= 8.0 हेनरी, C = 0.5 μ, R = 100 Ω श्रेणीक्रम में हैं, तो अनुनादी आवृत्ति होगी

(A) 600 रेडियन/सेकेण्ड

(B) 500 रेडियन/सेकेण्ड

(C) 600 हर्ट्स

(D) 500 हर्ट्स 

Ans (B)

  1. एक चोक कुण्डली का व्यवहार परिपथ में धारा को नियंत्रित करनेके लिए किया जाता है

(A) केवल a.c. परिपथ में

(B) केवल d.c. परिपथ में

(C) दोनों a.c. तथा d.c. परिपथों में

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans (A)

  1. LCR परिपथ में धारिकत्व को C से बदलकर 4C कर दिया जाता है।समान अनुनादी आवृत्ति के लिए प्रेरकत्व को L से बदलकर होना चाहिए।

(A) 2L

(B) L / 2

(C) L / 4

(D) 4L

Ans (D)

  1. ट्रान्सफॉर्मर के प्राथमिक तथा द्वितीय कुण्डली में लपेटों की संख्याक्रमश: 1000 तथा 3000 है। यदि 80 वोल्ट के c. प्राथमिक कुण्डली में आरोपित किया जाता है तो द्वितीयक कुण्डली के प्रति फेरों में विभवांतर होगा

(A) 240 V

(B) 2400 V

(C) 0.024 V

(D) 0.08 V

Ans (D)

  1. अपचायी ट्रान्सफॉर्मर बढ़ाता है

(A) धारा 

(B) वोल्टता

(C) वाटता 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. प्रत्यावर्ती धारा का ऊष्मीय प्रभाव प्रमुखतः है

(A) जूल ऊष्मन

(B) पेल्टियर ऊष्मन 

(C) टॉमसन प्रभाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. संधारित्र का शक्ति गुणांक लगभग है

(A) 90°

(B) 1

(C) 180°

(D) 0

Ans (D)

  1. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरहकार्य करता है?

(A) DC 

(B) AC

(C) DC तथा AC दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. L-C परिपथ को कहा जाता है

(A) दोलनी परिपथ

(B) अनुगामी परिपथ 

(C) शैथिल्य परिपथ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. प्रतिबाधा (Impedance) का I. मात्रक होता है

(A) हेनरी 

(B) ओम

(C) टेसला 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण I = 60 sin 100 πt है, धारा केमूल-माध्य-वर्ग का मान होगा

(A) 60√2

(B) 60 / √2

(C) 100

(D) शून्य

Ans (B)

  1. प्रतिघात का मात्रक होता है

(A) ओम

(B) फैराडे

(C) एम्पेयर

(D) म्हो 

Ans (A)

  1. L-R परिपथ की प्रतिबाधा होती है

(A) R = Ωl

(B)  R22L2

(C) √R22L2

(D) R 

Ans (C)

  1. प्रत्यावर्ती विद्युत्-धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा औरवि०वा० बल के बीच का कलान्तर होता है

(A) π / 2

(B) π / 4

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans (C)

  1. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा वि०वा० बल के बीच कलान्तर φ हो, तोशक्ति गुणांक (Power factor) मान होता है

(A) tanφ 

(B) cos2φ 

(C) sinφ 

(D) cosφ 

Ans (D)

  1. L-R परिपथ की शक्ति गुणांक होता है

(A) R2+ωL

(B) R / √R2+ω2L2

(C) R√R2+ω2L2

(D) ωL / R Ans (B)

  1. तप्त-तार आमीटर मापता है, प्रत्यावर्ती धारा का

(A) उच्चतम मान

(B) औसत मान 

(C) मूल औसत वर्ग धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

  1. ट्रांसफॉर्मर के कोर को परतदार बनाया जाता है, ताकि

(A) उच्च धारा प्रवाहित हो सके

(B) उच्च विभव प्राप्त हो सके

(C) भँवर धाराओं द्वारा होने वाली हानि कम की जा सके

(D) अधिक ऊर्जा प्राप्त की जा सके

Ans (C)

  1. किसी LCR परिपथ में ऊर्जा का क्षय होता है

(A) प्रेरक में 

(B) प्रतिरोधक में

(C) धारित्र में 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. घरेलू विद्युत्-आपूर्ति की आवृत्ति 50 हर्ट्ज है। धारा का मान शून्यहोने की आवृत्ति होगी

(A) 25

(B) 50

(C) 100

(D) 200

Ans (A)

  1. भारत में आपूर्ति की जा रही प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है

(A) 50 हर्ट्स 

(B) 60 हर्ट्ज

(C) 100 हर्ट्स 

(D) 220 हर्ट्स 

Ans (A)

  1. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में धारा i = 5 coswt एम्पियर तथा विभवV= 200 sin wt वोल्ट है, परिपथ में शक्ति हानि है

(A) 20 W

(B) 40 W

(C) 1000 W

(D) Zero 

Ans (D)

12th Physics Objective Questions in hindi, Class 12 physics objective questions in hindi,physics objective questions for 12th bihar board, physics objective questions for 12th bihar board pdf in hindi, physics objective questions and answers in hindi, 12th chemistry objective questions and answers in hindi, physics objective questions for 12th pdf hindi medium, physics objective questions in hindi, 12th physics objective questions and answers, bseb board 12th physics objective pdf, 12th physics questions and answers in hindi,12th physics important questions with answers, 12th physics objective pdf in hindi, 12th physics objective question in hindi, 12th physics objective answer 2022, 12th physics objective answer in hindi, 12th physics all objective questions and answers, physics 12th objective answer 2022, 12th physics objective bihar board, physics 12th objective 2022 bihar board, class 12th physics objective 2022, physics objective questions for 12th, 12th physics chapterwise objective questions in hindi, chapterwise objective question class 12 physics, Science Sangrah Official, bhautiki kaksha 12 objective questions in hindi, physics, 12th physics, 12th bhautiki, bhautiki important questions class 12,  12th physics mcq objective questions in Hindi, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन 2022, कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न, कक्षा 12 भौतिकी, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Bihar Board 12th Physics objective Question Hindi, bihar board exam 2022, Bseb Class 12 physics, Board Exam 2022, 12 वीं भौतिकी questions, कक्षा 12 भौतिक महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर, 12th Physics Ch 7 Objective 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *