Physics Class 12

Physics Class 12 Chapter 11

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति Objective

  1. कार्य फलन आवश्यक ऊर्जा है :-

(A) परमाणु को उत्तेजित करने के लिए

(B) X- किरणों को उत्पन्न करने के लिए

(C) एक इलेक्ट्रॉन को पदार्थ की सतह से ठीक बाहर निकालने के लिए

(D) परमाणु की छानबीन के लिए

Ans (C)

  1. वह घटना जिसमें कुछ धातुओं पर प्रकाश पड़ने पर उनसे इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं, कहीं जाती है –

(A) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(B) फोटोग्राफी

(C) प्रकाशमिति

(D) प्रकाश संश्लेषण

Ans (A)

  1. एक इलेक्ट्रॉन एवं एक फोटोन की तरंग लंबाई 400 nm है। इनमें किसके संवेग का मान अधिक है ?

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) फोटॉन

(C) दोनों के संवेग के मान तुल्य हैं

(D) इनमें कोई नहीं

Ans (C)

  1. एक फोटोन की ऊर्जा 1 MeV है। यह विद्युत चुंबकीय वर्णक्रम के किस भाग में स्थित होगा ?

(A) X- किरणें

(B) गामा किरणें

(C) सूक्ष्म तरंगे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. किसी कण का संवेग दोगुना कर दिया जाता है इसकी तरंग लंबाई कितनी गुनी हो जाएगी ?

(A) 1/2

(B) 2

(C) 3

(D) √2

Ans (A)

  1. तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन उर्जा है-

(A) hcλ

(B) hc/λ

(C) hλ/c

(D) λ/hc

Ans (B)

  1. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है तो कौन सी राशि परिवर्तित नहीं होती है ?

(A) तरंगदैर्घ्य

(B) आवृत्ति

(C) चाल

(D) आयाम

Ans (B)

  1. विकिरण व्यवहार करती है –

(A) तरंग की तरह

(B) कण की तरह

(C) (a) और (b) दोनों की तरह

(D)  इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

  1. आइंस्टीन ने प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या किस सिद्धांत पर की –

(A) बोर के परमाणु सिद्धांत पर

(B) प्लांक के क्वांटम सिद्धांत पर

(C) रदरफोर्ड के तरबूज सिद्धांत मॉडल पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. एक ही स्रोत से उत्सर्जित सभी फोटोनों का निर्वात में वेग होता है –

(A) समान

(B) असमान

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. एक फोटोन, जिसकी ऊर्जा 26 इलेक्ट्रॉन-वोल्ट है। तो इसकी तरंगदैर्ध्य होगी –

(A) 6.6 × 10-8 मीटर

(B) 7.7 × 10-8 मीटर

(C) 8.8 × 10-8 मीटर

(D) 9.9 × 10-8 मीटर

Ans (B)

  1. आधुनिक मत के अनुसार प्रकाश की प्रकृति है –

(A) केवल कण प्रकृति

(B) केवल तरंग प्रकृति

(C) कण और तरंग दोनों प्रकृति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

  1. एक इलेक्ट्रॉन जिसकी गतिज ऊर्जा 120 इलेक्ट्रॉन-वोल्ट है। तो इसकी डी-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य होगी –

(A) 1.95 Å

(B) 1.2 Å

(C) 3.5 Å

(D) 1.2 Å  

Ans (D)

  1. विद्युत चुंबकीय विकिरण की तरंगदैर्ध्य इसके फोटोन की तरंगदैर्ध्य के होती है

(A) बराबर

(B) विपरीत

(C) कभी बराबर कभी विपरीत

(D) शून्य

Ans (A)

  1. धात्विक पृष्ठ से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित तब होते हैं जब पृष्ठ पर आपतित प्रकाश की आवृत्ति –

(A) देहली आवृत्ति से कम हो

(B) देहली आवृत्ति की आधी हो

(C) देहली आवृत्ति से अधिक हो

(D) आवृत्ति का कोई प्रभाव नहीं है

Ans (C)

  1. एक प्रकाश विद्युत पदार्थ का कार्य फलन 3 इलेक्ट्रॉन-वोल्ट है। तो इस पदार्थ की देहली तरंगदैर्ध्य होगी –

(A) 3.75 × 1023 मीटर

(B) 6.6 × 1010 मीटर

(C) 9.9 × 1038 मीटर

(D) शून्य

Ans (A)

  1. यदि एक मुक्त इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा दुगनी हो जाये तो डी.-ब्रोग्ली तरंगदैर्ध्य में बदलाव होगा :

(A) 1 / √2

(B) √2

(C) 1 / 2

(D) 2

Ans (A)

  1. V आवृत्ति वाले फोटोन के साथ संवेग जुड़ा हुआ है। यदि प्रकाशका वेग c हो तो संवेग होगा  

(A) hV/c2

(B) hV/c

(C) V/c

(D) hVc

Ans (B)

  1. यदि किसी धातु के सतह पर आपतित होने वाले फोटॉन की आवृत्तिदुगुना कर दिया जाय. तो उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा हो जाएगी:

(A) दुगुना

(B) दुगुना से ज्यादा 

(C) नहीं बदलेगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. फोटो सेल आधारित है

(A) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव पर

(B) धारा के रासायनिक प्रभाव पर

(C) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

(D) विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण पर 

Ans (A)

  1. यदि विराम से एक इलेक्ट्रॉन को 1 वोल्ट विभवांतर आरोपित करत्वरित किया जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी

(A) 1.6 x 10-19 जूल

(B) 7.6 x 10-19 जूल

(C) 1.6 x 10-13 जूल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. एक इलेक्ट्रॉन एवं एक फोटॉन की तरंग लंबाई 00 nm हैं। इनमें किसके संवेग का मान अधिक है?

(A) इलेक्ट्रॉन 

(B) फोटॉन

(C) दोनों के संवेगों के मान तुल्य हैं

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans (C)

  1. एक फोटॉन की ऊर्जा 10 keV है। यह विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम केकिस भाग में स्थित होगा? 

(A) X-rays 

(B) y-rays

(C) microwave

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव में उत्सर्जित प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा समानुपाती होती है

(A) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के वर्ग के

(B) आपतित प्रकाश की आवृत्ति के

(C) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के 

(D) आपतित प्रकाश के तरंगदैर्घ्य के वेग के

Ans (B)

  1. कार्य-फलन आवश्यक ऊर्जा है

(A) परमाणु को उत्तेजित करने के लिए

(B) एक्स-किरणों को उत्पन्न करने के लिए

(C) एक इलेक्ट्रॉन को सतह से ठीक बाहर निकालने के लिए

(D) परमाणु की छानबीन के लिए 

Ans (C)

  1. दिए हुए किस धातु का न्यूनतम कार्य-फलन है? 

(A) सोडियम

(B) बेरियम

(C) लोहा

(D) ताँबा

Ans (A)

  1. प्रकाश-विद्युत् में आपतित प्रकाश की ऐशोल्ड (देहली) आवृत्ति हैजिस पर

(A) प्रकाश इलेक्ट्रॉन मात्र उत्सर्जित होते हैं

(B) प्रकाश इलेक्ट्रॉन का वेग महत्तम होता है

(C) इलेक्ट्रॉन के उत्सर्जन की दर न्यूनतम होती है

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans (A)

  1. द्रव्य तरंग की परिकल्पना किया –

(A) प्लांक ने 

(B) टॉमसन ने

(C) आइंस्टीन ने

(D) डी-ब्रॉग्ली ने 

Ans (D)

  1. डी-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य है

(A) λ= h / mv

(B) λ= hmv 

(C) λ= hv 

(D) λ = mc2 / v

Ans (A)

  1. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव होता है

(A) प्रकाश के तरंग-प्रकृति के कारण

(B) प्रकाश के कण-प्रकृति के कारण 

(C) दोनों ही कारणों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

  1. निम्न में से किसकी विमाएँ प्लांक नियतांक के समान होगी? 

(A) बल x समय

(B) बल x दूरी 

(C) बल x चाल

(D) बल x दूरी x समय

Ans (D)

  1. 1014Hz आवृत्ति की 62 J विकीर्ण ऊर्जा में फोटॉन्स की संख्या होगी

(A) 1010

(B) 1015

(C) 1020

(D) 1025 

Ans (C)

class 12 physics chapter 11 objective questions in hindi, Dual nature of radiation and matter class 12 physics, 12th Physics Objective Questions in hindi, Class 12 physics objective questions in hindi,physics objective questions for 12th bihar board, physics objective questions for 12th bihar board pdf in hindi, physics objective questions and answers in hindi, 12th chemistry objective questions and answers in hindi, physics objective questions for 12th pdf hindi medium, physics objective questions in hindi, 12th physics objective questions and answers, bseb board 12th physics objective pdf, 12th physics questions and answers in hindi,12th physics important questions with answers, 12th physics objective pdf in hindi, 12th physics objective question in hindi, 12th physics objective answer 2022, 12th physics objective answer in hindi, 12th physics all objective questions and answers, physics 12th objective answer 2022, 12th physics objective bihar board, physics 12th objective 2022 bihar board, class 12th physics objective 2022, physics objective questions for 12th, 12th physics chapterwise objective questions in hindi, chapterwise objective question class 12 physics, Science Sangrah Official, bhautiki kaksha 12 objective questions in hindi, physics, 12th physics, 12th bhautiki, bhautiki important questions class 12,  12th physics mcq objective questions in Hindi, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर, 12वीं भौतिकी महत्वपूर्ण प्रशन 2022, कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न, कक्षा 12 भौतिकी, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Bihar Board 12th Physics objective Question Hindi, bihar board exam 2022, Bseb Class 12 physics, Board Exam 2022, 12 वीं भौतिकी questions, कक्षा 12 भौतिक महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर, 12th Physics Ch 11 Objective, Science Sangrah Official, Science sangrah Class 12 physics, वैद्युत चुम्बकीय तरंगें Objective Questions, class 12 objective physics questions in hindi, 12th physics, Physics, Bhautiki kaksha 12, विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति Objective questions, विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति Objective Questions in hindi, 12th physics ch 11 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *