तरंग-प्रकाशिकी Objective Questions
- प्रकाश तरंगों की प्रकृति होती है :
(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) कभी अनुप्रस्थ कभी अनुदैर्घ्य
(D) कोई नहीं
Ans (B)
- किसी प्रिज्म पर एकवर्णी प्रकाश के आपतित होने पर निम्न में से कौन सी घटना होती है ?
(A) वर्ण विक्षेपण
(B) व्यतिकरण
(C) विचलन
(D) उपर्युक्त सभी
Ans (B)
- निकटदृष्टि के उपचार के लिए कौन सा लेंस प्रयुक्त होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बायोफोकल
(D) None
Ans (A)
- एक उभयोत्तल लेंस (u = 1.5) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेंटीमीटर है । लेंस की क्षमता क्या होगी ?
(A) 10D
(B) 5 D
(C) 2.5 D
(D) 20 D
Ans (B)
- जब प्रकाश का अपवर्तन होता है तो कौन-सा मात्रक नहीं बदलता हैं ?
(A) तरंगदैर्घ्य
(B) चाल
(C) आवृत्ति
(D) आयाम
Ans (C)
- आसमान का रंग नीला दिखने का कारण क्या है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) ध्रुवन
(C) व्यतिकरण
(D) विवर्तन
Ans (A)
- एक लेंस की क्षमता P होती है
(A) P = 1/f
(B) P = f
(C) P = 1/2f
(D) P = f2
Ans (A)
- यदि पहले तथा दूसरे माध्यमों में प्रकाश की चाल क्रमशः v1 व v2 हैं। तो पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक है –
(A) v1 × v2
(B) 1/v1 × v2
(C) v1/v2
(D) v2/v1
Ans (C)
- वायु के सापेक्ष जल और कांच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 एवं 5/3 हैं। तो जल के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक होगा –
(A) 5/4
(B) 4/3
(C) 20/9
(D) 1/3
Ans (A)
- पतले प्रिज्म में विचलन (δm) कोण होता है –
(A) δm = (1-n)A
(B) δm = (A-n)
(C) δm = (n-1/A)
(D) δm= (n-1)A
Ans (C)
- एक वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पणको……. कोण झुका कर रखना होता है।
(A) 60°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 30°
Ans (B)
- तरंगदैर्घ्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान :
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
- एक पतले लेंस को जब 6 अपवर्त्तनांक वाले द्रव में डुबाया जाता है, तब लेंस नहीं दिखाई पड़ता है। लेंस का अपवर्त्तनांक :
(A) 1.6
(B) 0.8
(C) 3.2
(D) अनंत
Ans (D)
- इनमें से किस जोड़ों के लिए क्रांतिक कोण न्यूनतम होगा :
(A) पानी-हवा
(B) काँच-पानी
(C) काँच-हवा
(D) काँच-काँच
Ans (C)
- प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, इसका तरंगदैर्घ्य :
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नहीं बदलता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
- एक प्रकाश किरण काँच (अपवर्तनांक – 5/3) से पानी में अपवर्तनांक (4/3) में जा रही है। क्रांतिक कोण होगा :
(A) sin-1(1/2)
(B) sin-1(4/5)
(C) sin-1(5/6)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
- किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
Ans (D)
- किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
Ans (A)
- μ अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है
(A) (1 – μ)A
(B) (μ – 1)A
(C) (μ + 1)A
(D) (1 + μ)A2
Ans (B)
- प्रिज्म से होकर गुजरने वाले श्वेत-प्रकाश का न्यूनतम विचलित अवयव होता है
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
Ans (A)
- तरंगदैर्घ्य का मान बढ़ने से अपवर्तनांक का मान
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B)
- मानव नेत्र का विभेदन क्षमता (मिनट में) होता है
(A) 1 / 60
(B) 1
(C) 10
(D) 1 / 2
Ans (D)
12th physics chapter 10 objective questions in hindi, Optics Class 12 in hindi, तरंग प्रकाशिकी Objective Questions, 12th physics chapterwise objective questions in hindi, class 12th physics chapter 10 objective question 2022, important objective question class 12 physics in hindi, तरंग प्रकाशिकी, प्रकाशिक यंत्र, 12th physics, physics, kaksha 12 bhautiki important questions in hindi, तरंग प्रकाशिकी in Hindi, तरंग प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र pdf, तरंग प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र notes, तरंग प्रकाशिकी in english, tarang prakashiki, तरंग प्रकाशिकी कक्षा 12, प्रकाशिकी कक्षा 12 भौतिकी एनसीईआरटी solution, 12th class physics, physics class 12 in hindi, physics class 12 in hindi chapter 10, optics class 12 notes, optics class 12 ncert pdf, optics class 12 notes in hindi, optics class 12 objective question in hindi, optics class 12 ncert solutions, wave optics class 12 ncert solutions, wave optics class 12 ncert pdf, wave optics class 12 notes pdf download in hindi, wave optics class 12 board questions, wave optics class 12 board questions, optics class 12 hindi medium, wave optics class 12 important questions, ray optics class 12 important questions pdf, wave optics class 12 important questions pdf, Science Sangrah Official, science sangrah official, 12 physics science sangrah, 12th physics chapterwise objective questions in hindi, chapterwise objective class 12th physics in hindi, 12th physics, 12th physics, Science, science class 12 physics in hindi, 12th bhautiki objective question in hindi, kaksha 12 bhautiki in hindi, तरंग-प्रकाशिकी Objective Questions for 2022,