Hindi 100 Marks Bseb

हँसते हुए मेरा अकेलापन Objective Questions

‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ Objective Questions

  1. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा (लेखन-प्रकार) की रचना है

(A) डायरी-साहित्य

(B) कहानी-साहित्य 

(C) यात्रा-साहित्य

(D) व्यंग्य-साहित्य

Ans – (A) डायरी-साहित्य

  1. ‘मलयज’ का मूल नाम बताएँ।

(A) भरत श्रीवास्तव

(B) निर्मल कुमार श्रीवास्तव

(C) राजीव कमल श्रीवास्तव

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans – (A) भरत श्रीवास्तव

  1. ‘मलयज’ का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(B) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(C) ‘महुई’, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

(D) इटारसी, मध्यप्रदेश 

Ans – (C) ‘महुई’, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

  1. मलयज की कृतियों के नाम बताएँ

(A) जख्म पर धूल, अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ

(B) कविता से साक्षात्कार, संवाद और एकालाप, रामचंद्र शुक्ल

(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(D) उपर्युक्त सभी 

Ans – (D) उपर्युक्त सभी 

  1. किसने लिखा है- ‘……. एक कलाकार के लिए यह निहायत जरूरी है कि उसमें ‘आग’ हो ………. और वह खुद ‘ठंढा’ हो।

(A) मलयज 

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

Ans – (A) मलयज 

  1. किस पाठ में आया है- ‘आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थको रचता भी है।’

(A) अर्द्धनारीश्वर

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(C) शिक्षा 

(D) सिपाही की माँ

Ans – (B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

  1. सुरक्षा कहां हो सकती है ?

(A)  घर के भीतर     

(B) अंधेरे में

(C) पलायन में        

(D) चुनौती को झेलने में

Ans – (D) चुनौती को झेलने में

  1. रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है ?

(A) द्वंदात्मक         

(B) सहयोगात्मक

(C) नकारात्मक       

(D) निषेधात्म

Ans – (A) द्वंदात्मक         

  1. ‘हंसते हुए मेरा’ अकेलापन के लेखक हैं ?

(A) मोहन राकेश      

(B) मलयज

(C) उदय प्रकाश.      

(D) अज्ञेय

Ans – (B) मलयज

  1. कौन सी रचना मलयज की है ?

(A) एक चादर मैली सी  

(B) भीनी भीनी बीनी चदरिया

(C) कविता के साक्षात्कार  

(D) मौत मुस्कुराई

Ans – (C) कविता के साक्षात्कार  

  1. कविता संग्रह है ―

(A) जख्म पर धूल        

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) हंसते हुए मेरा अकेलापन 

(D) कविता के साक्षात्कार

Ans – (A) जख्म पर धूल        

  1. कौन सी रचना मलयज की नहीं है ?

(A) जख्म पर धूल      

(B) संवाद और एकलाप

(C) रामचंद्र शुक्ल       

(D) सुनो राधीके

Ans – (D) सुनो राधीके

  1. “हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है” यह कथन किसका है ?

(A) जयशंकर प्रसाद का   

(B) अज्ञेय का

(C) मलयज का         

(D) प्रेमचंद का

Ans – (C) मलयज का         

  1. मलयज का जन्म हुआ था ?

(A) 1935 ईस्वी में     

(B) 1942 ईस्वी में

(C) 1944 ईस्वी में     

(D) 1936 ईस्वी में

Ans – (A) 1935 ईस्वी में     

‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ Objective Questions, Hanste hue mera akelapan, class 12th hindi objective question 2022 bihar board, 100 marks Hindi vvi question, Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks, मलयज, bihar board Hindi 100 marks objective questions 2022, CLASS 12TH HINDI 100 MARKS CHAPTER WISE OBJECTIVE QUESTION, Science Sangrah Official website, Science Sangrah, hindi 100 marks 12th objective 2022, 100 marks hindi objective answer, 12th hindi book 100 marks objective, hindi 100 marks 12th objective pdf download, hindi 100 marks 12th objective, hindi 100 marks 12th objective 2022, कक्षा 12 हिंदी ऑब्जेक्टिव प्रशन, 12th Hindi vvi Objective Question, 12th objective important Question answer 2022, मलयज की डायरी, हंसते हुए मेरा अकलेपन, हँसते हुए मेरा अकेलापन Objective Questions answer for 2022, bihar board exam 2022, bseb 12th hindi 100 marks objective questions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *