Hindi 100 Marks Bseb

एक लेख और एक पत्र पाठ का सारांश

एक लेख और एक पत्र लेखक परिचय

  • लेखक – भगत सिंह
  • जन्म – 28 सितम्बर 1907
  • निधन – 23 मार्च 1931

भगत सिंह की रचनाएँ

  • आत्मकथा ‘दि डोर टू डेथ’ (मौत के दरवाज़े पर), ‘आइडियल ऑफ़़ सोशलिज्म’ (समाजवाद का आदर्श), ‘स्वाधीनता की लड़ाई में पंजाब का पहला उभार’

  • मैं नास्तिक क्यों हूँ के लेखक भगत सिंह

एक लेख और एक पत्र का सारांश लिखिए

भगत सिंह “विद्यार्थी और राजनीति” के माध्यम से बताते हैं कि विद्यार्थी को पढ़ने के साथ ही राजनीति में भी दिलचस्पी लेनी चाहिए । यदि कोई इसे मना कर रहा है तो समझाना चाहिए कि यह राजनीति के पीछे घोर षडयंत्र है, क्योंकि विद्यार्थी युवा होते हैं। उन्हीं के हाथ में देश की बागडोर है । भगत सिंह व्यवहारिक राजनीति का उदाहरण देते हुए नौजवानों को यह समझाते हैं कि महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, और सुभाष चन्द्र बोस का स्वागत करना और भाषण सुनना यह व्यवहारिक राजनीति नहीं तो और क्या है । इसी बहाने वे हिन्दुस्तानी राजनीति पर तीक्ष्ण नजर भी डालते हैं । भगत सिंह मानते हैं कि हिन्दुस्तान को इस समय ऐसे देश सेवकों की जरूरत हैं जो तन-मन-धन देश पर अर्पित कर दें और पागलों की तरह सारी उम्र देश की आजादी या उसके विकास में न्योछावर कर दे क्योंकि विद्यार्थी देश – दुनिया के हर समस्याओं से परिचित होते हैं । उनके पास अपना विवेक होता है । वे इन समस्याओं के समाधान में योगदान दे सकते हैं । अतः विद्यार्थी को पॉलिटिक्स में भाग लेनी चाहिए ।

एक लेख और एक पत्र से आपके परीक्षा में आने वाले प्रश्न

  1. एक लेख और एक पत्र का सारांश लिखें।
  2. एक लेख और एक पत्र के लेखक कौन हैं ?
  3. भगत सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
  4. एक लेख और एक पत्र की विशेषताएँ
  5. भगत सिंह की विद्यार्थियों से क्या अपेक्षाएँ हैं?
  6. विद्यार्थियों को राजनीति में भाग क्यों लेना चाहिए?

एक लेख और एक पत्र का सारांश, बिहार बोर्ड परीक्षा 2022, हिन्दी 100 मार्क्स बिहार बोर्ड, 12th हिन्दी 100 मार्क्स, एक लेख और एकज पत्र भगत सिंह, एक लेख और एक पत्र शीर्षक पाठ का सारांश, bihar board solutions hindi 100 marks, 12th hindi 100 marks chapter 6 summary, ek lekh aur ek patr ka saransh, 12th hindi 100 marks, 12th hindi 100 marks chapter 6, hindi 100 marks 12th, objective 2022, hindi 100 marks 12th, bseb hindi 100 marks syllabus, 12th hindi book 100 marks, class 12 hindi 100 marks, 100 marks ka hindi, 12th hindi book 100 marks pdf, bihar board model paper 2022 bseb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *