Hindi 100 Marks Bseb

पद-सूरदास Objective Questions

पद-सूरदास Objective Questions

  1. साहित्य लहरी किसकी रचना है ?

(A) सूरदास

(B) जायसी

(C) कबीर दास

(D) तुलसीदास

Ans – (A) सूरदास

  1. सूरदास की रचनाओं के भाषा क्या है ?

(A) अवधी

(B) ब्रज भाषा

(C) खड़ी बोली

(D) मैथिली

Ans – (B) ब्रज भाषा

  1. सूरदास के गुरु का नाम क्या था ?

(A) नरहरिदास

(B) विट्ठलनाथ

(C) वल्लभाचार्य

(D) आनंद दास

Ans – (C) वल्लभाचार्य

  1. सूरदास किस मार्ग में दीक्षित हुए ?

(A) अष्टछाप

(B) संत मार्ग

(C) पुष्टीमार्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) पुष्टीमार्ग

  1. वल्लभाचार्य से मिलने के पूर्व सूर किस भाव के पद गाते थे ?

(A) प्रेम

(B) विरत्ती

(C) अवसाद

(D) दैन्य

Ans – (D) दैन्य

  1. सूरसागर किसकी रचना है ?

(A)  रैदास

(B) सूरदास

(C) नंददास

(D) तुलसीदास

Ans – (B) सूरदास

  1. द्वितीय पद में किस खाद्य पदार्थ का उल्लेख नहीं हुआ है ?

(A) दही

(B) माखन

(C) मिसरी

(D) अपूप

Ans – (D) अपूप

अपूप – गेहुँ के आटे की लिट्टी जिसे मिट्टी के कपाल या कसोरे मे पका कर यज्ञ मे देवताओं के निमित्त हवन करते थे

  1. सूरदास की कृति है ?

(A) प्राणभंग

(B)  जयद्रथ वध

(C) साहित्य लहरी

(D) बरवैरामायण

Ans – (C) साहित्य लहरी

  1. सूरसागर किस भाषा में रचित है ?

(A) भोजपुरी में

(B) संस्कृत में

(C) बृज भाषा में

(D) अवधि में

Ans – (C) बृज भाषा में

  1. सूरदास के पदों में कौन सा रस है ?

(A) श्रृंगार रस

(B) वात्सल्य रस

(C) हास्य रस

(D) रौद्र रस

Ans – (B) वात्सल्य रस

  1. खाली जगह को भरें—
  • ‘सूरदास जब अपने प्रिय विषय का वर्णन शुरू करते हैं तो मानो ……… हाथ जोड़कर उनके पीछे दौड़ा करता है।

(A) छंद शास्त्र

(B) अलंकारशास्त्र

(C) उपमाशास्त्र 

(D) रूपकशास्त्र 

Ans – (B) अलंकारशास्त्र

  1. भगवान श्री कृष्ण किस कवि के पूज्य थे ?

(A) तुलसीदास के

(B) जायसी के

(C) कबीर दास के

(D)  सूरदास के

Ans – (D)  सूरदास के

  1. ‘सूर सूर तुलसीससी उडुगन केशवदास।अबके कवि खद्योत सम जह-तह करत प्रकाश॥ इस दोहे में किसे सर्वश्रेष्ठ कवि कहा गया है?

(A) सूरदास 

(B) तुलसीदास

(C) केशवदास 

(D) जायसी 

Ans – (A) सूरदास 

  1. सूरदास का जन्म कब हुआ था? 

(A) 1477 (अनुमानित)

(B) 1478 (अनुमानित)

(C) 1479 (अनुमानित)

(D) 1480 (अनुमानित)

Ans – (B) 1478 (अनुमानित)

  1. सूरदास के ‘पद’ किस पुस्तक से लिए गए हैं? 

(A) सूरसागर 

(B) साहित्यलहरी

(C) राधारसकेलि

(D) सर सारावली 

Ans – (A) सूरसागर 

  1. सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) बनारस के निकट ‘पीटी’ नामक ग्राम

(B) पंजाब के निकट ‘सीटी’ नामक ग्राम

(C) हरियाणा के निकट ‘पीही’ नामक ग्राम 

(D) दिल्ली के निकट ‘सीही’ नामक ग्राम

Ans – (D) दिल्ली के निकट ‘सीही’ नामक ग्राम

  1. खाली जगह को भरें
  • ‘कछुक खात कछु धरनि गिरावत …….. निरखति नंद-रानियाँ।

(A) सुन्दरता

(B) रूप

(C) छवि

(D) सकल

Ans – (C) छवि

  1. सूरदास की अभिरुचि किस काम में थी? 

(A) पर्यटन 

(B) सत्संग

(C) कृष्णभक्ति एवं वैराग्य

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

  1. सूरदास के दीक्षागुरु कौन थे? 

(A) महाप्रभु बल्लभाचार्य

(B) महाप्रभु रामानन्दाचार्य

(C) रामानन्द 

(D) विट्ठलनाथ

Ans – (A) महाप्रभु बल्लभाचार्य

  1. सूरदास का व्यक्तित्व कैसा था? 

(A) जन्म से अंधे या बड़े होने पर दोनों आँखें जाती रहीं

(B) मृदुल, विनम्र, निरभिमानी, भावुक

(C) अन्तर्मुखी स्वभाव के विरक्त महात्मा

(D) उपर्युक्त सभी 

Ans – (D) उपर्युक्त सभी 

  1. सूरदास की कृतियों के नाम बताएँ

(A) सूरसागर

(B) राधारसकेलि, सूरसारावली 

(C) साहित्य लहरी

(D) उपर्युक्त सभी

Ans –  (D) उपर्युक्त सभी

  1. सूरदास किस काल के कवि थे? 

(A) भक्तिकाल

(B) आधुनिक काल

(C) आदिकाल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) भक्तिकाल

  1. ब्रजभाषा की विशेषता क्या थी? 

(A) कोमलता

(B) लालित्य

(C) माधुर्य 

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

  1. सूर के काव्य के तीन प्रधान विषय क्या हैं? 

(A) विनय-भक्ति

(B) वात्सल्य 

(C) प्रेम-शृंगार

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

100 marks hindi class 12, 12th hindi book 100 marks bseb, 12th hindi book 100 marks bseb pdf download, 12th hindi book 100 marks objective, hindi 100 marks 12th objective 2022, hindi 100 marks 12th arts, 12th hindi 100 marks syllabus, hindi 100 marks 12th 2022 arts, 12th class hindi 100 marks, hindi 100 marks 12th objective pdf download, 12th hindi 100 marks objective, 12th hindi book 100 marks
class 12 hindi 100 marks, 12th hindi book 100 marks pdf, 12th hindi book 100 marks objective pdf, hindi 100 marks 12th, hindi 100 marks 12th 2020,pad surdas class 12, pad surdas class 12 objective questions, Class 12th Hindi 100 Marks Objective 2022, पद-सूरदास, science sangrah, science sangrah official website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *