Biology Class 11

11th Biology Chapter 1 Objective in hindi

जीव जगत Objective Questions

  1. मछलियों का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत करते हैं?

(i) हरपेटोलॉजी

(ii) हेल्मिन्थोलॉजी

(iii) ओफियोलॉजी

(iv) इक्थियोलॉजी

Ans (iv) इक्थियोलॉजी

  1. मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है?

(i) पेनिसिलियम

(ii) पारामिशियम

(iii) यीस्ट

(iv) इनमें से सभी में

Ans (iii) यीस्ट

  1. बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं?

(i) अपयुग्मन

(ii) असंगजनन

(iii) अनिषेकजनन

(iv) इनमें से सभी

Ans (iii) अनिषेकजनन

  1. उभयलिंगी प्राणी है?

(i) मुर्गी

(ii) साँप

(iii) (i) और (ii) दोनों

(iv) केंचुआ

Ans (iv) केंचुआ

  1. निम्नलिखित में से किसका परागण जल द्वारा होता है?

(i) ऑक्जेलिस

(ii) कोमेलिना

(iii) जोस्टेरा

(iv) वायोला

Ans (iii) जोस्टेरा

  1. समसूत्री विभाजन होता है?

(i) कायिक कोशिका में

(ii) जनन कोशिका में

(iii) (i) एवं (ii) दोनों में

(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans (i) कायिक कोशिका में

  1. अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. कहते हैं?

(i) कोशिका चक्र

(ii) अर्द्धसूत्री विभाजन

(iii) समसूत्री विभाजन

(iv) संयुग्मन

Ans (iv) संयुग्मन

  1. जेम्यूल्स बनते हैं

(i) हाइड्रा में

(ii) स्पंज में

(iii) ईस्ट में

(iv) इनमें से सभी में

Ans (ii) स्पंज में

  1. समयुग्मकी पायी जाती है?

(i) शैवाल

(ii) आवृत्तबीजी

(iii) अनावृत्तजीवी

(iv) इनमें से सभी

Ans (i) शैवाल

  1. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है

(i) पक्षी

(ii) मेढ़क

(iii) स्तनपायी

(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans (ii) मेढ़क

  1. द्विखण्डन एक प्रकार का –

(i) कायिक प्रवर्द्धन है

(ii) अलैंगिक जनन है

(iii) लैंगिक जनन है

(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans (ii) अलैंगिक जनन है

  1. निम्नांकित में कौन द्विगुणित है?

(i) पराग

(ii) अंड

(iii) (i) तथा (ii) दोनों

(iv) युग्मनज

Ans (iv) युग्मनज

  1. अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है?

(i) सर्प

(ii) मगरमच्छ

(iii) मुर्गी

(iv) इनमें से सभी

Ans (iv) इनमें से सभी

  1. इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है?

(i) जलकुम्भी

(ii) कमल

(iii) अमीबा

(iv) सर्प

Ans (iii) अमीबा

  1. बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं?

(i) पौलिकार्पिक

(ii) पार्थेनोकार्पिक

(iii) पोमोकार्पिक

(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans (ii) पार्थेनोकार्पिक

  1. द्विनिषेचन किसमें पाया जाता है?

(i) आवृत्तबीजी

(ii) अनावृत्तबीजी

(iii) टेरिडोफाइट्स

(iv) ब्रायोफायट्स

Ans (i) आवृत्तबीजी

11th biology chapterwise objective questions in hindi, 11th biology objective questions in hindi, biology class 11 in hindi pdf download, Science Sangrah Official, science sangrah class 11th biology, 11th biology chapterwise objective questions in hindi, biology class 11 objective questions in hindi 2022 pdf, biology class 11 objective question in hindi, biology objective questions and answers pdf in hindi, जीव विज्ञान objective pdf, जीव विज्ञान कक्षा 11 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, इंटर का बायोलॉजी का ऑब्जेक्टिव, जीव जगत, जीव जगत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, जीव विज्ञान कक्षा 11 नोट्स 2022, 11th biology, biology, bseb biology class 11 chapter 2, bihar board exam 2022, bihar board, 11th biology important questions 2022, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *